कच्चे मकान से पक्के सपनों तक – पार्वती पटेल की नई शुरुआत

नारायणपुर। जिले की पार्वती पटेल वर्षों से अपने परिवार के साथ एक कच्चे मकान में रह रही थीं। बरसात में टपकती छत और मिट्टी की दीवारें उनकी ज़िंदगी को हर साल और मुश्किल बना देती थीं। पार्वती सब्जी बेचकर अपने परिवार का गुज़ारा करती थीं, लेकिन आय सीमित होने के कारण पक्के घर का सपना बस सपना ही रह गया था।
हालात तब बदले जब 2023 में राज्य सरकार ने ‘प्रधानमंत्री आवास योजना’ के अंतर्गत 18 लाख नए मकानों को मंजूरी दी और ‘मोर जमीन मोर मकान’ अभियान की शुरुआत की गई। इसी पहल के ज़रिए पार्वती को भी योजना का लाभ मिला।
उम्मीदों को मिला ठिकाना
स्थानीय नगरपालिका परिषद ने पार्वती का पंजीयन करवाया और केंद्र, राज्य और पार्वती के योगदान से घर बनने की प्रक्रिया शुरू हुई। कुछ ही महीनों में उनका नया पक्का मकान तैयार हो गया।
अब पार्वती अपने परिवार के साथ एक सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन जी रही हैं। बारिश का डर अब बीते दिनों की बात हो गई है, और चेहरे पर संतोष और आत्मविश्वास की झलक साफ़ देखी जा सकती है।
पार्वती का कहना है –
“प्रधानमंत्री आवास योजना हमारे जैसे गरीबों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इससे हमें सिर्फ छत ही नहीं मिली, बल्कि सम्मान और सुरक्षा का अहसास भी मिला।”




