ट्रंप का चीन पर भारी टैरिफ लगाने का दांव, NATO को लिखा खास पत्र

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के बाद अब चीन पर 50 से 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की जोरदार मांग उठाई है। उन्होंने NATO को पत्र लिखकर रूस की युद्ध मशीन को कमजोर करने के लिए चीन पर टैरिफ लगाने की सलाह दी है।
हालांकि, चीन ने ट्रंप की इस मांग पर करारा जवाब दिया है। चीनी विदेश मंत्री वांग सी ने साफ किया कि चीन न तो युद्ध चाहता है और न ही किसी जंग में शामिल होगा। उन्होंने कहा कि युद्ध कभी भी समाधान नहीं हो सकता और टैरिफ से केवल समस्याएं बढ़ती हैं।
ट्रंप ने पहले ही भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाया है, जिसमें से 25 प्रतिशत अतिरिक्त टैरिफ रूस से तेल खरीदने को लेकर है। अब वे NATO देशों को भी रूस पर कड़े प्रतिबंध लगाने और चीन पर भारी टैरिफ लगाने के लिए पत्र भेज चुके हैं।
ट्रंप के मुताबिक, चीन रूस पर गहरा नियंत्रण रखता है और टैरिफ की यह रणनीति उस पकड़ को तोड़ने का प्रयास है। इसके साथ ही अमेरिका ने जी7 देशों से भी अपील की है कि वे भारत और चीन पर भी रूसी तेल खरीदने के चलते टैरिफ लगाएं, ताकि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध को रोका जा सके।