‘मिराई’ का तूफान, ‘बागी 4’ की रफ्तार ढीली – बॉक्स ऑफिस पर टकराए दो धुरंधर!

तेजा सज्जा की तेलुगु एक्शन-फैंटेसी फिल्म ‘मिराई’ ने रिलीज के महज तीन दिन में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। वहीं, टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ उम्मीदों के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई है।
‘मिराई’ ने तीन दिन में मारी 44.50 करोड़ की छलांग!
तीन दिनों में ही ‘मिराई’ ने 44.50 करोड़ रुपये का धुआंधार कलेक्शन कर लिया है। तीसरे दिन फिल्म ने 16.50 करोड़ की शानदार कमाई की, जो इसके ओपनिंग डे से भी ज्यादा है। हिंदी वर्जन की ऑक्यूपेंसी 30.53% रही, जिसमें दर्शकों की भीड़ खासकर दोपहर और शाम के शो में उमड़ी।
‘बागी 4’ 10 दिन में भी 50 करोड़ नहीं छू सकी
टाइगर श्रॉफ की एक्शन से भरपूर ‘बागी 4’ अब तक केवल 49.75 करोड़ रुपये ही कमा सकी है। 10वें दिन हल्का उछाल जरूर दिखा, लेकिन कुल मिलाकर फिल्म की कमाई में गिरावट का ग्राफ लगातार बना रहा।
स्टार्स की जंग: किसने मारी बाज़ी?
‘मिराई’ की कास्ट: तेजा सज्जा, मनोज कुमार मांचू, रितिका नायक, जगपति बाबू, श्रेया सरन
‘बागी 4’ की कास्ट: टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम कपूर, हरनाज संधू
टाइगर की भारी-भरकम एक्शन पैक्ड फिल्म होने के बावजूद ‘मिराई’ ने बॉक्स ऑफिस पर ज़ोरदार पंच मारा है।




