सूरजपुर में नशामुक्ति अभियान के तहत जोरदार मैराथन: स्वस्थ जीवन के लिए सबका उत्साहजनक समर्थन

सूरजपुर । जिले में नशामुक्ति भारत अभियान के अंतर्गत आज महिला और पुरुष वर्ग के लिए एक उत्साहभरी मैराथन का आयोजन किया गया। महिला दौड़ की शुरुआत जिला संयुक्त कार्यालय, कलेक्ट्रेट परिसर से हुई, जिसका समापन कोतवाली थाना के पास पुराने बस स्टैंड पर हुआ। वहीं, पुरुष वर्ग की दौड़ जिला संयुक्त कार्यालय कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर अग्रसेन चौक और श्याम मंदिर मार्ग से होते हुए अग्रसेन स्टेडियम ग्राउंड पर समाप्त हुई।
इस मैराथन का उद्देश्य नशे से मुक्ति और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम की शुरुआत कलेक्टर एस. जयवर्धन द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गई। इस अवसर पर डीएफओ पंकज कमल, एसडीएम सूरजपुर शिवानी जायसवाल समेत जिले के अनेक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।
नशामुक्ति के इस संदेश को लेकर पूरे जिले में उत्साह का माहौल रहा, जिसमें युवाओं और बुजुर्गों ने भी भागीदारी दिखाई।




