कोरबा को मिला 3 करोड़ का विकास पैकेज, 21 से ज्यादा विकास कार्यों को मिली मंजूरी

कोरबा विधायक और छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री लखन लाल देवांगन के प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण से 2 करोड़ और अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण से 1 करोड़, कुल 3 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। यह राशि कोरबा विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए उपयोग की जाएगी।
मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कोरबा कलेक्टरेट परिसर में मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण की बैठक हुई थी। बैठक में मंत्री देवांगन द्वारा रखे गए प्रस्तावों पर विचार कर 15 नए कार्यों को मंजूरी दी गई। वहीं, अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण से 6 विकास कार्यों के लिए 1 करोड़ की स्वीकृति प्रदान की गई।
मुख्यमंत्री ने सुनालिया पुल के लिए 9 करोड़ और बालक-बालिका क्रीड़ा परिसर के लिए 10-10 करोड़ की भी घोषणाएं कीं। इन सबके लिए मंत्री देवांगन ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।
प्रमुख विकास कार्य:
मध्य क्षेत्र विकास प्राधिकरण (15 कार्य):
बरमपुर, निर्मला स्कूल क्षेत्र, डिंगापुर, स्याहीमुड़ी, राजस्व कॉलोनी, सीएसईबी कॉलोनी, पथरीपारा, एसजीपी कॉलोनी, रामनगर सहित कई वार्डों में सीसी रोड, नाली, मंच, सामुदायिक भवन और शेड निर्माण।
अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण (6 कार्य):
जैतखाम, सुमेधा सतनामी पारा, श्याम नगर, बालकों, इंदिरा नगर, अयोध्यापुरी क्षेत्रों में सामुदायिक भवन, बाउंड्री वॉल और सतनाम भवन विस्तार जैसे कार्य।




