गांव में गूंजा नई जिंदगी का स्वागत — मोहला स्वास्थ्य केंद्र में पहली बार सफल सी-सेक्शन ऑपरेशन

रायपुर। ग्राम गिधाली की गर्भवती महिला कुलेश्वरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहला में एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया, और खास बात यह रही कि यह सिजेरियन डिलीवरी (सी-सेक्शन) सफलतापूर्वक यहीं की चिकित्सा टीम द्वारा की गई — एक ऐतिहासिक कदम ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाओं के लिए।
यह जटिल शल्यक्रिया विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने पूरी निष्ठा से अंजाम दी। टीम में डॉ. अरविंद बनकर, डॉ. दिलीप शर्मा, डॉ. सीमा ठाकुर और डॉ. एस.आर. कोवाची शामिल थे। ऑपरेशन पूरी तरह सुरक्षित रहा और जच्चा-बच्चा दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं।
अब तक जिन महिलाओं को प्रसव के लिए औंधी से राजनांदगांव तक 150 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ती थी, उन्हें अब यही सुविधा मोहला में मिल रही है। स्त्रीरोग विशेषज्ञ की नियुक्ति के बाद अब उच्च जोखिम वाली गर्भवती महिलाओं को बेहतर देखभाल मिल पाएगी।
इस उपलब्धि ने न सिर्फ महिला स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती दी है, बल्कि यह मातृ मृत्यु दर को भी कम करने की दिशा में एक बड़ा कदम साबित हो सकता है। यह सुविधा विशेष रूप से उन ग्रामीण महिलाओं के लिए वरदान है जिन्हें अब शहरों की ओर नहीं भागना पड़ेगा।




