स्टेट हैंगर से हुई नई उड़ान की शुरुआत, अब वीवीआईपी मूवमेंट होगा और आसान

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने स्वामी विवेकानंद विमानतल परिसर, माना कैम्प के पास बने स्टेट हैंगर के नियमित संचालन की शुरुआत की। शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री गुजरात प्रवास के लिए इसी हैंगर से रवाना हुए।
इस नई सुविधा से एयरपोर्ट के यात्री टर्मिनल पर वीवीआईपी मूवमेंट के दौरान आम यात्रियों को होने वाली परेशानी से राहत मिलेगी। स्टेट हैंगर शुरू होने के बाद अब विशेष विमान से वीवीआईपी आगमन और प्रस्थान की व्यवस्थाएं पहले से अधिक व्यवस्थित और सुगम होंगी।
यह हैंगर वर्ष 2012 में लोक निर्माण विभाग (PWD) द्वारा लगभग 6.50 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किया गया था। इसके संचालन के लिए आवश्यक डीजीसीए (DGCA) और बीसीएएस (BCAS) की मंजूरी 31 अक्टूबर 2025 को मिली, जिसके बाद इसका नियमित परिचालन शुरू किया गया।
नया स्टेट हैंगर टैक्सी वे ‘E’ के माध्यम से एयरपोर्ट रनवे से जुड़ा है, जिससे वीवीआईपी मूवमेंट और भी सरल होगा तथा एयरपोर्ट परिसर में अलग व्यवस्था की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
राज्य सरकार के स्वामित्व वाले विमान और हेलीकॉप्टरों के रखरखाव के लिए भी यही हैंगर उपयोग में लाया जाएगा, जिससे अब किराए के हैंगर पर निर्भरता समाप्त हो जाएगी।
इस मौके पर विधायक मोतीलाल साहू, माना कैम्प नगर पंचायत अध्यक्ष संजय यादव, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, उप सचिव सूरज साहू सहित अन्य जनप्रतिनिधि और वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।



