दिल्ली लाल किला धमाके के संदिग्ध हमलावर डॉक्टर उमर मोहम्मद की पहली तस्वीर आई सामने

दिल्ली के लाल किला के पास हुए मेट्रो स्टेशन धमाके के संदिग्ध हमलावर डॉक्टर उमर मोहम्मद की पहली तस्वीर सामने आई है। सूत्रों के अनुसार, इस धमाके में इस्तेमाल आई 20 कार उमर मोहम्मद चला रहा था। उमर मोहम्मद पुलवामा का रहने वाला है।
सूत्रों ने बताया कि उमर वही फरीदाबाद मॉड्यूल का तीसरा डॉक्टर था, जिसमें पहले से आदिल अहमद और मुजम्मिल शकील गिरफ्तार हो चुके हैं। उमर के पिता का नाम नबी भट है और वे फरीदाबाद के अल फलह मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर थे, जबकि मां का नाम शमीमा बानू है।
डॉक्टरों का आतंक का नेटवर्क
अनंतनाग के आदिल अहमद सरकारी अस्पताल में सीनियर डॉक्टर हैं। 19 अक्टूबर को जैश-ए-मोहम्मद समर्थक पोस्टरों की पहचान सीसीटीवी से हुई थी, जिसके बाद आदिल को 6 अक्टूबर को सहारनपुर से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशानदेही पर मुजम्मिल को पकड़ा गया और फरीदाबाद में करीब 2900 किलो विस्फोटक बरामद किया गया।
तीन संदिग्ध पुलवामा से गिरफ्तार
पुलवामा के अवंतीपुरा सेक्टर से दिल्ली कार ब्लास्ट के तीन संदिग्ध गिरफ्तार किए गए। इनमें एटीएम गार्ड तारिक अहमद, आमिर राशिद और उमर राशिद शामिल हैं। तारिक अहमद और आमिर राशिद को श्रीनगर लाया जा रहा है।
जैश मॉड्यूल से जुड़ा उमर
उमर मोहम्मद पेशे से डॉक्टर और जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी नेटवर्क से जुड़ा था। पुलवामा से पकड़े गए तारिक ने ही उमर को आई 20 कार दी थी। बताया जा रहा है कि साथी डॉक्टरों के गिरफ्तारी के डर से उमर ने यह हमला अंजाम दिया।
डीएनए जांच से सामने आएगी सच्चाई
शवों के अवशेषों में उमर के हाथ का हिस्सा और अन्य बॉडी पार्ट्स मिले हैं। दिल्ली पुलिस डीएनए जांच करवा रही है ताकि पुष्टि हो सके कि यह वास्तव में उमर मोहम्मद ही था।
अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल
धमाके में अमोनियम नाइट्रेट फ्यूल का इस्तेमाल हुआ माना जा रहा है। फरीदाबाद में बरामद 2900 किलो विस्फोटक भी संभवतः इसी प्रकार का था।

