छत्तीसगढ़ पुलिस ने क्रेटा कार में छुपाए 3 करोड़ नकद की बड़ी गिरफ्तारी

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में पुलिस ने महाराष्ट्र नंबर MH 04 MA 8035 वाली क्रेटा कार से 3 करोड़ रुपये नकद बरामद किए हैं। यह रकम कार में बनाए गए सीक्रेट चैंबर में छुपाकर रखी गई थी। मौके पर दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार सुबह 8 से 9 बजे के बीच गुंडरदेही क्षेत्र में पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान कार सवार लोग पुलिस को देखकर भागने लगे। बालोद पुलिस ने बालोद-दुर्ग मुख्य मार्ग के पड़कीभाठ बायपास पर कार को रोक लिया।
तलाशी के दौरान कार की सीट के नीचे छुपा सीक्रेट चैंबर मिला, जिसमें ताला लगा हुआ था। ताला खोलने पर पुलिस को 500 और 100 रुपये के नोटों में कुल 3 करोड़ रुपये नकद मिले। कैश गिनने के लिए पुलिस ने एसबीआई बैंक से नोट गिनने की मशीन भी मंगवाई थी।
पुलिस के अनुसार, कार रायपुर से महादेव घाट मार्ग होते हुए दुर्ग-रनचिराई मार्ग के अंदरूनी रास्तों से नागपुर की ओर जा रही थी। फिलहाल, पैसे के स्रोत या उपयोग को लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है।
एसडीओपी राठौर ने बताया कि जांच जारी है और आगे की कार्रवाई के लिए मामला आयकर विभाग को सौंपा जाएगा।




