मुख्यमंत्री से अखिल भारतीय रामनामी महासभा की सौजन्य मुलाकात, समाज की भक्ति और सांस्कृतिक योगदान की सराहना

रायपुर। अखिल भारतीय रामनामी महासभा के प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में मुख्यमंत्री निवास में मुख्यमंत्री से सौजन्य मुलाकात की। इस अवसर पर प्रतिनिधिमंडल ने रामनामी समाज की धार्मिक और सांस्कृतिक परंपराओं, उनके समाज में योगदान और श्रद्धा-भक्ति की महत्ता पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि रामनामी समाज की भक्ति और सेवा की परंपरा हमारे सांस्कृतिक गौरव का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने इस परंपरा को सहेजने और आगे बढ़ाने वाले सभी साधकों और समाज के योगदानकर्ताओं को हृदय से नमन किया।
प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को समाज की विभिन्न गतिविधियों, सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों, तथा युवा पीढ़ी में धार्मिक मूल्यों और सांस्कृतिक चेतना के प्रसार के प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि रामनाम की भक्ति न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक एकता और नैतिक मूल्यों को भी मजबूत करती है। मुख्यमंत्री ने समाज की इस दिशा में की जा रही निरंतर प्रयासों की सराहना की और कहा कि राज्य सरकार भी इस तरह की सांस्कृतिक परंपराओं को संरक्षित करने और समाज के कल्याण के लिए सहयोग करती रहेगी।
इस सौजन्य मुलाकात से यह संदेश गया कि राज्य स्तर पर भी रामनामी समाज की भक्ति, संस्कृति और परंपराओं को विशेष मान्यता और सम्मान दिया जा रहा है।



