दंतेवाड़ाछत्तीसगढ़

दंतेवाड़ा में बड़ी मुठभेड़: 25 लाख का इनामी DKSZCM सुधीर उर्फ सुधाकर ढेर, दो अन्य नक्सली भी मारे गए

दंतेवाड़ा में आज सुबह से ही सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी थी, जिसमें सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस मुठभेड़ में 25 लाख रुपये का इनामी नक्सली सुधीर उर्फ सुधाकर, जो दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZCM) का सदस्य था, मारा गया है। इसके साथ ही दो अन्य नक्सली भी मारे गए हैं, जिनकी पहचान की जा रही है। मौके से इंसास रायफल समेत अन्य हथियार और नक्सली सामग्री बरामद की गई है।

500 से अधिक जवानों का बड़ा ऑपरेशन

दंतेवाड़ा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भैरमगढ़ एरिया कमेटी के बड़े लीडर गीदम थानाक्षेत्र के गिरसापारा, नेलगोड़ा, बोड़गा और इकेली इलाके में छिपे हुए हैं। इस इनपुट के बाद 500 से अधिक जवानों के साथ एक बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया गया। जैसे ही जवान नक्सलियों के कोर जोन में पहुंचे, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर उन्हें करारा जवाब दिया।

लगातार कई घंटों तक चली गोलीबारी के बाद नक्सली मैदान छोड़कर भाग निकले। घटनास्थल की तलाशी लेने पर तीन नक्सलियों के शव बरामद हुए, जिनमें से एक की पहचान सुधीर उर्फ सुधाकर के रूप में हुई। सुधीर की मौत नक्सली संगठन के लिए बड़ा झटका मानी जा रही है।

2025 में अब तक 100 नक्सली ढेर

गौरतलब है कि साल 2025 में अब तक 83 दिनों में 100 से अधिक नक्सली मारे जा चुके हैं। सुरक्षा बलों की यह लगातार बड़ी कार्रवाई नक्सली संगठनों की कमर तोड़ रही है। दंतेवाड़ा पुलिस का कहना है कि ऑपरेशन अभी भी जारी है और नक्सलियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सर्चिंग अभियान चलाए जाएंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button