भारत–श्रीलंका में होगा टी20 वर्ल्ड कप 2026: ऑस्ट्रेलिया खेलेगा सिर्फ श्रीलंका में, रोहित शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी

आईसीसी टी20 विश्वकप 2026 का शेड्यूल आखिरकार सामने आ गया है। मुंबई में हुए भव्य समारोह में ICC अध्यक्ष की मौजूदगी के साथ पूरे टूर्नामेंट की रूपरेखा सार्वजनिक की गई। आयोजन में टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव, पूर्व कप्तान रोहित शर्मा और महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की मौजूदगी ने कार्यक्रम में खास चमक भर दी।
इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत और श्रीलंका संयुक्त रूप से कर रहे हैं। भारत के पाँच और श्रीलंका के तीन शहरों को वेन्यू के रूप में चुना गया है। टीम इंडिया को ग्रुप-A में पाकिस्तान, USA, नामीबिया और नीदरलैंड्स के साथ रखा गया है।
हालांकि, सबसे बड़ा चौंकाने वाला फैसला ऑस्ट्रेलिया को लेकर आया। ICC ने निर्णय किया है कि ऑस्ट्रेलिया अपनी सभी ग्रुप स्टेज मैचेस भारत में नहीं खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया के सभी मुकाबले श्रीलंका में ही आयोजित होंगे, यानी कंगारू टीम भारत की सरज़मीं पर एक भी मैच नहीं खेलेगी। पाकिस्तान की टीम भी श्रीलंका में ही अपने ग्रुप मुकाबले खेलेगी।
इसी इवेंट के दौरान एक और बड़ा एलान हुआ—ICC ने रोहित शर्मा को टी20 विश्वकप 2026 का आधिकारिक ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है। रोहित खुद इस फैसले से बेहद हैरान थे, क्योंकि किसी सक्रिय इंटरनेशनल खिलाड़ी को पहली बार यह जिम्मेदारी दी गई है। टी20 विश्वकप और चैंपियंस ट्रॉफी जीत चुके रोहित, एमएस धोनी के बाद भारत के लिए ICC ट्रॉफी जीतने वाले खास खिलाड़ियों में शामिल हैं।



