राजनांदगांव में कृषि योजनाओं की जमीनी पड़ताल, जल संरक्षण से लेकर प्राकृतिक खेती तक पर जोर

रायपुर। कृषि उत्पादन आयुक्त शहला निगार ने राजनांदगांव जिले के ग्राम सोमनी, पार्रीखुर्द, मोखला, जंगलेसर और बरगा का दौरा कर कृषि एवं संबद्ध विभागों की योजनाओं की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने फसल चक्र परिवर्तन, समर्थन मूल्य पर खरीदी, प्राकृतिक खेती, उद्यानिकी और जल संरक्षण से जुड़े कार्यों की समीक्षा की।
सेवा सहकारी समिति सोमनी में धान खरीदी और पीएम-आशा योजना के तहत खरीफ व रबी फसलों के उपार्जन की तैयारियों का निरीक्षण करते हुए किसानों तक समय पर जानकारी पहुंचाने के निर्देश दिए गए। पार्रीखुर्द में किसानों से संवाद कर कम पानी वाली फसलों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
मोखला में राष्ट्रीय प्राकृतिक खेती मिशन के तहत जैव आदान सामग्री और मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरण की स्थिति देखी गई, वहीं जंगलेसर में उद्यानिकी और अनुबंध खेती की फसलों का अवलोकन कर किसानों का उत्साह बढ़ाया गया। बरगा में मिशन जल रक्षा के अंतर्गत किए जा रहे जल संरक्षण कार्यों की सराहना करते हुए आयुक्त ने कहा कि योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन से ही खेती को लाभकारी बनाया जा सकता है और किसानों की आय बढ़ेगी।




