चौथे हफ्ते में भी ‘धुरंधर’ का तूफान, 1100 करोड़ क्लब से बस एक कदम दूर

रणवीर सिंह की स्पाई-एक्शन थ्रिलर ‘धुरंधर’ बॉक्स ऑफिस पर रुकने का नाम नहीं ले रही है। रिलीज़ के चौथे हफ्ते में भी फिल्म की रफ्तार ऐसी है कि हर दिन नया रिकॉर्ड बनता जा रहा है। भारत में यह फिल्म 700 करोड़ क्लब में मजबूती से खड़ी है, जबकि दुनियाभर में इसकी कमाई 1100 करोड़ के बेहद करीब पहुंच चुकी है।
विदेशी बाजारों में भी ‘धुरंधर’ का जलवा साफ दिख रहा है। ओवरसीज़ कलेक्शन 240 करोड़ के पार जा चुका है और वर्ल्डवाइड आंकड़ा करीब 1095 करोड़ तक पहुंच गया है। प्रोडक्शन हाउस के मुताबिक भारत में नेट कलेक्शन 741 करोड़ से ज्यादा हो चुका है, जिससे साफ है कि फिल्म अभी और ऊंची उड़ान भरने वाली है।
रिकॉर्ड्स की बात करें तो ‘धुरंधर’ अब शाहरुख खान की ‘जवान’ के लाइफटाइम कलेक्शन को चुनौती देती नजर आ रही है। पहले ही यह ‘पठान’ और ‘कल्कि 2898 ईस्वी’ जैसी बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ चुकी है। खास बात यह है कि 26 दिनों तक लगातार डबल डिजिट कमाई करने वाली यह पहली भारतीय फिल्म बन गई है, जो इसे हिंदी सिनेमा के इतिहास में अलग मुकाम दिलाती है।
चौथे मंगलवार यानी 26वें दिन भी फिल्म ने 11 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर यह साबित कर दिया कि दर्शकों का क्रेज अब भी बरकरार है। कहानी, एक्शन और रणवीर सिंह की परफॉर्मेंस ने ‘धुरंधर’ को 1000 करोड़ी ब्लॉकबस्टर की राह पर मजबूती से खड़ा कर दिया है।




