न्यूजीलैंड सीरीज के लिए शुभमन गिल कप्तान नियुक्त, श्रेयस अय्यर की फिटनेस पर सस्पेंस

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने आज न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली आगामी तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी है। इस सीरीज के लिए शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई है, जबकि श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान बनाया गया है। हालांकि, अय्यर की भागीदारी उनकी फिटनेस रिपोर्ट पर निर्भर करेगी। अय्यर फिलहाल विजय हजारे ट्रॉफी में अपनी फिटनेस साबित करने की कोशिश कर रहे हैं।
टीम में सबसे बड़ा नाम मोहम्मद सिराज का है, जिन्होंने चोट के बाद वनडे टीम में वापसी की है। चयनकर्ताओं ने युवा प्रतिभाओं पर भरोसा जताते हुए इस टीम को तैयार किया है, जिसमें आगामी बड़े टूर्नामेंटों को ध्यान में रखा गया है। इसके साथ ही, आज दीव के घोघला बीच पर ‘खेलो इंडिया बीच गेम्स’ के दूसरे संस्करण का भी आगाज हुआ, जिसका उद्घाटन पीएम मोदी के संदेश के साथ किया गया। उन्होंने वॉलीबॉल और भारत की विकास यात्रा के बीच समानताएं बताते हुए युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित किया।




