स्वच्छ भारत मिशन से गांवों में बदली तस्वीर, 266 हितग्राहियों को मिली शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन राशि

रायपुर। स्वच्छ भारत मिशन ने ग्रामीण अंचलों में स्वच्छता को लेकर नई सोच और व्यवहार को जन्म दिया है। अब गांवों में खुले में शौच की प्रवृत्ति तेजी से कम हो रही है और परिवार अपने स्वास्थ्य व सम्मान के लिए पक्के जलवाहित शौचालयों का नियमित उपयोग कर रहे हैं। इसी कड़ी में आदिम जाति विकास मंत्री एवं कोरिया जिले के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम ने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अंतर्गत 266 हितग्राहियों के खातों में शौचालय निर्माण हेतु 31 लाख 92 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित की।
जिले में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के दौरान यह राशि जनपद पंचायत सोनहत के 97 और बैकुंठपुर के 169 हितग्राहियों को प्रदान की गई। कार्यक्रम में विधायक रेणुका सिंह, कलेक्टर चंदन त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक रवि कुमार कुर्रे, जिला पंचायत सीईओ डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी सहित अनेक जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर मंत्री नेताम ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के जरिए जिले में स्वच्छता को लेकर लगातार ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। शौचालय निर्माण से न केवल स्वच्छ वातावरण बना है, बल्कि ग्रामीण जीवन स्तर में भी सकारात्मक बदलाव आया है। डीबीटी व्यवस्था ने इस पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और प्रभावी बनाया है।




