मुस्तफिज़ुर विवाद के बाद बढ़ा क्रिकेट तनाव, बांग्लादेश की चिंता पर आईसीसी ने दिखाई बातचीत की पहल

आईपीएल से बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिज़ुर रहमान को बाहर किए जाने के बाद भारत–बांग्लादेश क्रिकेट रिश्तों में आई तल्ख़ी अब आईसीसी तक पहुंच गई है। सुरक्षा को लेकर जताई गई आशंकाओं के बीच बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने टी-20 विश्व कप में अपने मैचों को भारत से बाहर कराने की मांग उठाई थी।
अब इस मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने नरम रुख अपनाते हुए बीसीबी के साथ मिलकर समाधान निकालने की बात कही है। आईसीसी ने भरोसा दिलाया है कि बांग्लादेश टीम की सुरक्षा और टूर्नामेंट में निर्बाध भागीदारी उसकी प्राथमिकता है और बीसीबी के सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा।
हालांकि, अभी तक मैचों के वेन्यू में बदलाव को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। तय कार्यक्रम के अनुसार बांग्लादेश के चार मैच कोलकाता और एक मैच मुंबई में होने हैं, जबकि टूर्नामेंट की शुरुआत 7 फरवरी से होगी।




