छत्तीसगढ़ में सड़क हादसों का कहर: 4 दुर्घटनाओं में महिला समेत 6 की मौत, कई घायल

रायपुर। छत्तीसगढ़ में सड़क हादसे लगातार जानलेवा साबित हो रहे हैं। बीते दो दिनों में राज्य के अलग-अलग जिलों में हुई चार भीषण दुर्घटनाओं ने छह लोगों की जान ले ली, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
दुर्ग जिले के जामुल थाना क्षेत्र में 13 जनवरी की रात एक दर्दनाक हादसा हुआ। 26 वर्षीय प्रवीण कुमार कार से दोस्तों को घर छोड़ने निकला था, लेकिन तिवारी पेट्रोल पंप के सामने उसकी कार अनियंत्रित होकर खंभे से टकरा गई और पलट गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे से पहले प्रवीण ने इंस्टाग्राम पर अपने दिवंगत पिता को याद करते हुए भावुक स्टेटस डाला था, जो उसकी मौत से कुछ घंटे पहले की आखिरी पोस्ट साबित हुई।
वहीं कांकेर जिले में 14 जनवरी की सुबह कुलगांव के पास तेज रफ्तार क्रूजर वाहन पलट गया। इस हादसे में ड्राइवर और एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन बच्चों समेत 16 लोग घायल हो गए।
इसके अलावा कांकेर के चारामा थाना क्षेत्र में सड़क पार कर रहे एक बुजुर्ग को बस ने कुचल दिया, जिससे उनकी जान चली गई। दूसरी ओर कोरबा जिले में एक कार गहरी खाई में गिर गई। कार में आग लगने से उसमें सवार दो युवक जिंदा जल गए।
लगातार हो रहे इन हादसों ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा और तेज रफ्तार वाहनों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।




