ऑर्केस्ट्रा में अश्लीलता का तमाशा: SDM निलंबित, पुलिसकर्मियों पर भी गिरी गाज

रायपुर। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में ऑर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान हुई अश्लीलता अब प्रशासनिक कार्रवाई तक पहुंच गई है। जांच में सामने आया कि नियमों को ताक पर रखकर अश्लील डांस की अनुमति दी गई थी और कार्यक्रम में मौजूद अधिकारी व पुलिसकर्मी इसे रोकने के बजाय मस्ती करते नजर आए।
कमिश्नर महादेव कावरे ने जांच रिपोर्ट के आधार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए SDM तुलसी दास को निलंबित कर दिया है। आरोप है कि एसडीएम स्वयं कार्यक्रम में मौजूद थे और अश्लील डांस को बढ़ावा दिया। मंच पर डांसर्स के अश्लील हाव-भाव, कपड़े उतारने और आपत्तिजनक हरकतों के वीडियो भी सामने आए।
मामले में पुलिस महकमे पर भी गाज गिरी है। SP वेदव्रत सिरमौर्य ने ऑर्केस्ट्रा डांसर्स के साथ अनुचित व्यवहार और मस्ती करने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। देवभोग थाने के प्रधान आरक्षक और दो आरक्षकों पर यह कार्रवाई की गई है।




