देश की ताज़ा खबरें | Fourth Eye News
जमेर शरीफ दरगाह ने सरकार से कहा पाकिस्तानियों की दरगाह में एंट्री कीजिए बैन

अजमेर
- पुलवामा में आतंकी हमले में 40 जवानों की शहादत से पूरा देश स्तब्ध और दुखी है. भारत सरकार ने हमला करने वालों को बड़ा जवाब देने की बात कही है.
- दुनिया के कई देश घटना की निंदा कर रहे हैं. वहीं, अजमेर दरगाह के दीवान सैयद जैनुल आबेदीन अली खान ने आतंकियों के कृत्य को गैर इस्लामी करार दिया है.
- पुलवामा आतंकी हमले की पुरजोर निंदा करने के साथ ही उन्होंने कहा कि अजमेर में आगामी उर्स में पाक जत्थे का आने की अनुमति नहीं दी जाए. पाक जत्थे को भारत के साथ ही अजमेर दरगाह पर आने से भी रोका जाए.
- सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती के वंशज अली खान ने शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी. उन्होंने मांग की कि पाकिस्तान से राजनयिक संबंध समाप्त किए जाने की मांग भी की. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि अजमेर में उर्स सहित आगामी धार्मिक आयोजन में पाक जत्थे को आने की इजाजत नहीं दी जाए. उन्होने कहा कि बेगुनाहों को कायरतापूर्ण तरीके से हमला करके जान माल को नुकसान पहुचाना इस्लाम के मौलिक सिद्धांतों का उलंघन है.