छत्तीसगढ़बड़ी खबरेंरायपुर
ब्रेकिंग : तीन IPS अफसरों के ट्रांसफर

रायपुर
- राज्य सरकार ने आज तीन IPS अफसरों के ट्रांसफर आर्डर जारी कर दिये । राज्य सरकार से प्रमोट होकर IPS बने बिलासपुर के एडिश्नल एसपी विजय कुमार अग्रवाल को छत्तीसगढ़ 7वीं शसस्त्र बल वाहिनी भिलाई भेजा गया है।
- वहीं उद्यंती उदय किरण को डीएसपी एसटीएफ बघेरा से सुकमा का एडिश्नल एसपी बनाया गया है। 2015 बैच के IPS उदय किरण को विवाद की वजह से पिछली सरकार में महासमुंद से एसटीएफ बघेरा भेजा गया था।
- वहीं रामकृष्ण साहू को एडिश्नल एसपी सरगुजा से सेनानी चौथी वाहिनी रायपुर माना भेजा गया है।
- वहीं गोपी चंद मेश्राम को गृह विभाग से प्रतिनियुक्ति पर परिवहन विभाग में भेजा गया है। उन्हें गोपीचंद एडिश्नल एसपी दुर्ग से परिवहन उपायुक्त बनाया गया है।