एक ही अधिकारी पर क्यों मेहरबान है प्रदेश सरकार
रायपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा प्रदेश की कांग्रेस सरकार एक ही अधिकारी पर इतनी कृपा पात्र क्यों है? यह समझ से परे है। आखिरकार जिस कथित डायरी की चर्चा शिक्षा विभाग के माध्यम से हो रही है कहीं उसमें इस अधिकारी की भूमिका संदिग्ध तो नहीं है। राज्य ग्रंथालय प्रभारी, शिक्षा अधिकारी, सहायक संचालक स्थापना और अब शिक्षा मंत्री के ओएसडी नियुक्त किया गया है।
जिस तरह से डायरी के फर्जी होने की बात कही जा रही है उसकी सूक्ष्मता से जांच होनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश की एसआईटी प्रिय सरकार को अब इस मामले पर एसआईटी का गठन करना चाहिए ताकि पूरे मामले से पर्दा उठ सके। जिस तरह से इस बात की भी चर्चा है कि 14500 चयनित शिक्षकों के नियुक्ति को लेकर जो आर्थिक भ्रष्टाचार की बात डायरी के माध्यम से सामने आई है इसकी भी जांच होनी चाहिए।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री ने इस मामले पर जांच के लिए पत्र लिखा है यह पर्याप्त नहीं है प्रदेश के मुख्यमंत्री को इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल एसआईटी की गठन की घोषणा करना चाहिए।