छत्तीसगढ़रायपुर

12वीं बोर्ड परीक्षा शुरू, 2231 केंद्रों में हो रही परीक्षा

रायपुर

  • छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 12वीं बोर्ड परीक्षा 2019 शनिवार से शुरू हो गई है।
  • परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले ही परीक्षा केंद्रों पर छात्र पहुंचे।
  • इससे पहले कहीं परीक्षार्थी मंदिर में माथा टेकते नजर आए तो कोई अपने परिजनों का पांव छूकर घर से निकला।
  • पहला पर्चा भाषा विशिष्ट (हिंदी/अंग्रेजी) का है।
  • प्रदेश में इस बार 2231 केंद्रों में परीक्षा हो रही है।
  • इसमें 141 परीक्षा केंद्र रायपुर में बनाए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों में 126 को संवेदनशील और 60 को अतिसंवेदनशील केंद्र घोषित किया गया है।
  • इसमें रायपुर शहर में कोई भी केंद्र संवेदनशील या अति संवेदनशील नहीं है।
  • अति संवेदनशील केंद्रों में पुलिस बल अधिक संख्या में तैनात हैं। 12वीं की मुख्य परीक्षा 2019 दो मार्च से शुरू होगी।
  • 12वीं में नियमित दो लाख 62 हजार 491, प्राइवेट नौ हजार 627 और 12वीं वोकेशनल में 1928 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button