नईदिल्ली : नहीं होगी सूरज पंचोली के खिलाफ और जांच
नईदिल्ली :ऐक्ट्रेस जिया खान की खुदकुशी मामले में अब सेशन कोर्ट ने उनकी मौत को लेकर आगे कोई भी जांच करने से मना कर दिया है। सीबीआई की विशेष अदालत ने जिया की मां राबिया की अर्जी खारिज कर दी है।
राबिया ने जिया खान के ब्वॉयफ्रेन्ड सूरज पंचोली के खिलाफ आरोप तय करने से पहले और जांच की जाने की अर्जी दी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया है। राबिया सूरज के पिता आदित्य पंचोली और दो अन्य लोगों की कॉल डिटेल्स पेश करने की भी मांग कर रही थीं। कोर्ट ने उनकी इस मांग को भी रिजेक्ट कर दिया है। हालांकि, कोर्ट ने उनकी जिया और सूरज के बीच ब्लैक बेरी मेसेंजर से हुई बातचीत को पेश करने की मांग मान ली है और कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो बातचीत ट्रायल के दौरान पेश की जाएगी।
गौरतलब है कि 3 जून 2013 को जिया खान का शव उनके कमरे में लटकता हुआ मिला था। इसके एक हफ्ते बाद उनके ब्वॉयफ्रेन्ड सूरज पंचोली को आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए गिरफ्तार कर लिया गया था। इसके कई दिन बाद एक सूइसाइड लेटर बरामद हुआ था, जिसमें सूरज पंचोली द्वारा शोषण की बात लिखी हुई थी।