कोरबाछत्तीसगढ़

फैशन मॉल, ज्वेलर्स और कार ऋंगार में आयकर विभाग का छापा

कोरबा

  • सोमवार का दिन आयकर विभाग के नाम रहा.
  • सुबह से लेकर शाम तक एक बाद एक प्रदेश भर में कहीं न कहीं से आईटी की दबिश की खबरें आती रही.
  • मुंगेली, जगदलपुर के बाद एक बड़ी कार्रवाई की खबर कोरबा से आई.
  • कोरबा में आईटी की टीम ने तीन प्रमुख प्रतिष्ठानों पर दबिश दी है.
  • जिन तीन व्यापारिक प्रतिष्ठानों में आयकर टीम ने दबिश दी उसमें एसएस प्लाजा में संचालित पीहर द फैशन मॉल, सिल्वर सेंटर  स्थित अमृता ज्वेलर्स और ट्रांसपोट नगर स्थित कार ऋंगार शामिल है.
  • आईटी टीम तीन जगहों पर जांच-पड़ताल कर रही है.
  • कोरबा के जिन तीनों स्थानों पर आयकर टीम ने दबिश दी है उसमें बिलासपुर और कोरबा के विभागीय सदस्य शामिल है.
  • फिलहाल जांच-पड़ताल में अभी किसी तरह का खुलासा नहीं हो सकता है.
  • बताया जा रहा है कि बड़े पैमाने पर कर चोरी और अघोषित आय उजागर हो सकती है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button