छत्तीसगढ़रायपुर

प्रदेश जल रहा और नीरो की तरह बंशी बजा रहे बघेल- भाजपा 

रायपुर

  • भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्त ने एक बार फिर प्रदेश में कानून व्यवस्था की चरमराती दशा के मद्देनजर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है।
  • श्रीवास्तव ने कहा कि अराजक तत्व प्रदेश सरकार की शह पर आतंकराज चला रहे हैं और लोगों की जान तक लेने पर आमादा हो रहे हैं।
  • भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्रीवास्तव ने कहा कि रायगढ़ जिले सारंगढ़ थाना क्षेत्र स्थित टीमरलगा में संचालित अवैध खदान पर कार्रवाई करने पहुंचे प्रशिक्षु आईएएस सहायक कलेक्टर मयंक  चतुर्वेदी पर चेन माउंटेन (पोकलेन)मशीन चढ़ाने और एक शासकीय वाहन को जेसीबी से क्षतिग्रस्त करने का ताजा मामला बताता है कि प्रदेश में माफिया-राज चल रहा है।
  • अगर उनके आतंक के चलते शासकीय अधिकारियों तक को अपनी जान के लाले पड़ रहे हैं, तब प्रदेश के आम लोगों की जान-माल की असुरक्षा का अनुमान लगाया जा सकता है।
  • श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार आई है, तब से गुंडागर्दी  और अपराधों की मानो बाढ़-सी आ गई है।
  • नित्य हत्या, मारपीट, लूट, बलात्कार, अवैध वसूली की हो रही वारदातों ने छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ में तब्दील करके रख दिया है। एक तरफ सरकार की शह पर भूपेश टैक्स के नाम पर अराजक तत्व अवैध उगाही करके आतंक मचा रहे हैं, तो दूसरी तरफ आपराधिक रिकॉर्ड वाले कानून-व्यवस्था को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं।
  • श्रीवास्तव ने कहा कि प्रदेश सरकार बदलापुर की राजनीति के एजेंडे से उबर ही नहीं पा रही है, जिसमें पुलिस और प्रशासन का बेजा इस्तेमाल करके प्रदेश के मुख्यमंत्री राजनीतिक प्रतिशोध के नित-नए हथकंडे आजमा रहे हैं।
  • छत्तीसगढ़ जैसा शांत प्रदेश ऐसा लग रहा मानो देखते ही देखते अपराध और आतंक की आग में जल रहा और भूपेश अपना सारा कामकाज छोड़ नीरो की तरह चुनाव की बंशी बजाने में लगे है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button