रायपुर : पुलिस विभाग ने 48 अधिकारियों-कर्मचारियों का तबादला किया गया है। पुलिस मुख्यालय से बुधवार शाम जारी आदेश के अनुसार निम्रलिखित अधिकारियों कर्मचारियों को आगामी आदेश तक उनके वर्तमान इकाई से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित किया गया है।
ये खबर भी पढ़ें –रायपुर : छत्तीसगढ़ी फिल्मों की अवहेलना के विरोध पर 5 जून को मल्टीप्लेक्स बंद करने की ठानी
इनमें भारती मरकाम, निरीक्षक को रायपुर से दुर्ग, अरूण कुमार सोम, निरीक्षक को सूरजपुर से गरियाबंद, जितेंद्र सिंह रंगी, निरीक्षक को कबीरधाम से मानव अधिकार आयोग रायपुर, सुनीता यदु, उप निरीक्षक को दुर्ग से दंतेवाड़ा, देहारी राम जैन, उप निरीक्षक को सुकमा से कांकेर, शशिकांत यादव, उप निरीक्षक को राजनांदगांव से सरगुजा, जयवीर भगत उप निरीक्षक को जांजगीर चांपा से गरियाबंद, सचिन गुमाश्ता, उप निरीक्षक को कबीरधाम से रायपुर, समीर तिवारी, उप निरीक्षक दंतेवाड़ा से अअवि पुमु रायपुर , गुलाब सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक को कबीरधाम से रायपुर, कृ ष्णकांत यादव, सहायक उप निरीक्षक को सुकमा से एसआईबी, रायपुर, श्री राम पटेल, सहायक उप निरीक्षक को बीजापुर से धमतरी, संगीता मिश्रा, सहायक उप निरीक्षक को रायपुर से दुर्ग, शंकर दास सोरी, सहायक उप निरीक्षक को सुकमा से कांकेर, प्रदीप कुमार साहू को दंतेवाड़ा से कोंडागांव, हेमाद्री देवता को बीजापुर से महासमुंद, हेमंत कुमार शर्मा को सुकमा से सूरजपुर, संदीप मरकाम को बस्तर से बालोद, रूपराम साहू को रायपुर से रायगढ़, आरती राजपूत को दुर्ग से डीसीबी दुर्ग, हेमा दुबे को धमतरी से रायपुर, कैलाश यादव को रायपुर से सूरजपुर, चुम्मन लाल साहू को दंतेवाड़ा से रायपुर, रामकुमार भगत को बस्तर से सरगुजा, गिरीश चंद डहरिया को बीजापुर से मुंगेली, पूजा जाहिरे को सुकमा से बस्तर, सविता गुप्ता को दुर्ग को पुमनि कार्यालय दुर्ग रेंज, बुधवारा यादव बिलासपुर से दुर्ग,
वीरेंद्र कुमार आमो को सुकमा से बिलासपुर, प्रभा लकड़ा को रायपुर से जशपुर, शीतम धु्रव को डीसीबी नारायणपुर से डीसीबी कोंडागांव, राकेश निर्मलकर को सरगुजा से दुर्ग, हरेंद्र सिंह राजपूत को राजनांदगांव से बिलासपुर, कुलदीप पटेल को दंतेवाड़ा से राजनांदगांव, राजेश खलखो को कबीरधाम से रायपुर, भुनेश्वर नाथ योगी को रायपुर से कबीरधाम, गिरधर पटेल को बीजापुर से महासमुंद, मनोज कुमार यादव को रायपुर से सूरजपुर, नूरदास महेश्वर को बस्तर से दुर्ग, मनोज कुमार सिन्हा को अअवि पुमु रायपुर से डीसीबी गरियाबंद, प्रदीप कुमार साहू को कांकेर से गरियाबंद, पंकज कुमार दुग्गा को गरियाबंद से कांकेर, पूनम साहू को बलरामपुर से रायगढ़, अमोद किस्पोट्टा को रायगढ़ से बलरामपुर, विन्तेश्वरी साहू को रायपुर से बालोद, सुरेंद्र देवांगन को बालोद से रायपुर, नटवर लाल पैकरा को सुकमा से सरगुजा स्थानांतरित किया गया है। वहीं सतीश कुमार साहू को बिलासपुर से पुलिस मुख्यालय के आदेश दिनांक 09 .05.2017 द्वारा आर. 292 सतीश कुमार साहू का जिला बलौदाबाजार किया गया स्थानांतरण निरस्त करते हुए बिलासपुर में ही यथावत रखा गया है।