ट्रंप ने दिए ईरान पर हमले के आदेश, फिर वापस लिया ऑपरेशन का फैसला
वॉशिंगटन।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के द्वारा ड्रोन विमान को मार गिराए जाने के बाद सैन्य हमला कर देने को शुक्रवार को आदेश दे दिया था। मगर, अमेरिकी सेना के हमला करने से पहले ही उन्होंने इस ऑपरेशन के फैसले को पलट दिया। यह खबर ‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने दी है। रिपोर्ट के अनुसार, फैसले में शामिल या जानकारी रखने वाले वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप ने शुरू में रडार तथा मिसाइल बैटरियों जैसे कुछ ठिकानों पर सैन्य हमले की मंजूरी दी थी।
बताते चलें कि ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स ने दक्षिण-पूर्वी तट पर उड़ान भर रहे 13 करोड़ डॉलर के मानवरहित अमेरिकी ड्रोन को मार गिराया था। इसके बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा था कि ईरान ने बहुत बड़ी गलती कर दी है। इसके बाद से दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया था। बताया जा रहा है कि इसके बाद ट्रंप ने ईरान पर हमले का आदेश दिया था। अधिकारियों ने बताया कि हमला शुक्रवार को सूर्योदय से ठीक पहले होना था, ताकि ईरानी सेना तथा नागरिकों को कम से कम खतरा हो।
‘न्यूयॉर्क टाइम्स’ की रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रंप ने अचानक फैसले को पलट दिया। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि ट्रंप ने हमले को रोकने का फैसला क्यों किया या इस फैसले में और क्या शामिल किया जाना है। मगर, ट्रंप के इस कदम की वजह से मध्य पूर्व के ठिकानों पर किया जाने वाला तीसरा सैन्य हमला टल गया। इससे पहले, ट्रंप सीरिया में मौजूद ठिकानों पर 2017 और 2018 में हमले कर चुके हैं।
इस बीच अमेरिका की यूनाइटेड एयरलाइंस ने न्यूजर्सी के नेवार्क से मुंबई के बीच उड़ानों को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया गया है। मुंबई के लिए यह उड़ानें ईरान के हवाईमार्ग से गुजरती हैं। एयरलाइंस ने कहा कि ईरान द्वारा ड्रोन को मार गिराए जाने के बाद सुरक्षा को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।