देशबड़ी खबरें

 नईदिल्ली : डीयू में 99 फीसदी पर दाखिला चिंता का विषय: नायडू

नईदिल्ली : राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए ‘कट ऑफ लिस्ट 99 प्रतिशत और 98 प्रतिशत तक रहने पर चिंता व्यक्त की है। भारतीय जनता पार्टी के आर के सिन्हा द्वारा गुरूवार को राज्यसभा में शून्यकाल में यह मुद्दा उठाये जाने पर नायडू ने कहा कि यह हकीकत है और यह विश्वविद्यालय के उच्च स्तर को बताता है लेकिन यह एक समस्या भी है। समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव ने जब इस बारे में कुछ कहना चाहा तो नायडू ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी लेकिन कहा कि वह दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं इसलिए यादव उनसे मिलकर इस बारे में विचार विमर्श कर सकते हैं।

Venkaiah Naidu PTI4 10 2018 000070B

इससे पहले सिन्हा ने कहा कि विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए इस बार कट ऑफ लिस्ट 99 और 98 प्रतिशत तक गयी है और इससे लगभग 99 प्रतिशत छात्रों और उनके अभिभावकों को निराशा हाथ लगी है। उन्होंने कहा कि पहले देश में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, कोलकाता विश्वविद्यालय और इलाहाबाद विश्वविद्यालय तथा अन्य विश्वविद्यालयों का अच्छा नाम था लेकिन अब हर कोई दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश लेना चाहता है और उसमें सीट इतनी हैं नहीं।

ये खबर भी पढ़ें –  नई दिल्ली में आयोजित कार्यशाला में श्रेष्ठ कार्यों की हुई प्रस्तुति

सीटों की संख्या बढाने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में सांध्य कॉलेज शुरू किये जाने चाहिए जिससे सीटों की संख्या बढेगी और शिक्षकों को नौकरी मिलेगी। सिन्हा ने कहा कि सांध्य कॉलेजों में पढने वाले छात्रों को पार्ट टाइम काम करने का मौका भी मिलेगा और इससे गरीब छात्रों को विशेष फायदा होगा। साथ ही उनहोंने देश के अन्य विश्वविद्यालयों की गुणवत्ता बढाये जाने की भी मांग की।
https://www.youtube.com/watch?v=sgMdg23Pezw

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button