देशबड़ी खबरें

नईदिल्ली : मेहुल चोकसी के 24 करोड़ की संपत्ति जब्त

नईदिल्ली : पंजाब नेशनल बैंक घोटाले मामले में भगोड़े मेहुल चोकसी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए प्रवर्तन निदेशालय ने उसकी 24 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त कर ली है। दुबई स्थित तीन संपत्तियों पर प्रवर्तन निदेशालय की नजर थी, जिनका मूल्य करीब 24 करोड़ रुपये है। बता दें मेहुल चोकसी इन दिनों एंटीगुआ में रह रहा है। भारत सरकार भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी और नीरव मोदी के प्रत्यर्पण की कोशिश कर रही है।

ये खबर भी पढें – नईदिल्ली : गुलाबी शहर जयपुर भारत के 38वें स्थल के तौर पर यूनेस्को विश्व हेरिटेज सूची में शामिल

गौरतलब है कि मेहुल चोकसी को भारत वापस लाने का प्रयास जारी है। वहां के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने बयान दिया था कि वह जल्द ही मेहुल चोकसी की नागरिकता रद्द करने वाले हैं। उनके मुताबिक, भारत की ओर से लगातार इसको लेकर दबाव बनाया जा रहा था।
इसी के साथ ही मेहुल चोकसी को भारत लाने का रास्ता भी साफ हो जाएगा। पीएनबी घोटाले के तहत नीरव मोदी और मेहुल चोकसी पर 13 हजार करोड़ रुपये के गबन का आरोप था। ये मामला 2018 में सामने आया था, तभी से ही विपक्ष इस मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरे हुए है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=K53XDz4E92I&t=13s

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button