देशबड़ी खबरेंमनी
मुंबई: दुबई से लाए जा रहे 24 लाख के नकली नोट पकड़ाए

मुंबई,(Fourth Eye News) मोदी सरकार ने भले ही साल 2016 में नए नोट ला दिये हों लेकिन नकली नोट छपने और देश में खपाने का सिलसिला बदस्तूर अब भी जारी है, हां शायद इन तस्करों को थोड़ी तकलीफ हुई होगी, लेकिन नकली नोटों की तस्करी अब भी नहीं रुक पाई है.
खुफिया एजेंसियों की जानकारी पर मुंबई पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. मुंबई पुलिस ने 24 लाख रुपये के नकली नोट बरामद किए है. ये सारे नोट 2000 रुपये के थे. पुलिस के मुताबिक ये करेंसी दुबई से मुंबई लाया जा रहा था.
पुलिस ने इस सिलसिले में जावेद नाम के शख्स को भी गिरफ्तार किया है. फिलहाल उससे पूछताछ चल रही है. पुलिस के मुताबिक ये सारे नोट इंडिगो की फ्लाइट से लाया जा रहा था. पुलिस का कहना है कि पिछले दो साल में ये सबसे बड़ी बरामदगी है.