कोरबा: मंत्री के क्षेत्र बड़े में पैमाने पर हो रहा है रेत का अवैध उत्खनन

कोरबा, (Fourth Eye News) ग्रामीण क्षेत्रों में रेत घाटों का आवंटन होने के बावजूद रेत चोरी का दौर नहीं थमा है। खबर है कि रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन बड़े पैमाने पर किया जा रहा हैें। इससे सरकार को रायल्टी का नुकसान हो रहा है।
बरपाली, सोहागपुर, उमरेली, मड़वारानी, करतला और आसपास के क्षेत्रों की नदियों में रेत के अवैध दोहन का क्रम काफ ी समय से बना हुआ है। सभी तरह के दावों के बीच चोरी की घटनाओं को नहीं थामा जा सका है। यहां हर दिन इस तरह के नजारे आम हैं, जब ट्रैक्टर लेकर अवैध दोहनकर्ता घाटों के आसपास पहुंचते हैं और अपना काम करने के साथ यहां से निकल जाते हैं। पूर्व में ऐसे कारनामे शहरी क्षेत्रों में चल रहे थे।
कोरबा: जिला अस्पताल के ब्लडबैंक का होगा कायाकल्प, ब्लड कम्पोनेंट सेप्रेशन यूनिट भी लगेगी
कोरबा के गेरवाघाट और दर्री के नदियाखड़ का नाम इस कड़ी में अहम थे, जहां दबंगई के साथ माफि या राज चल रहा था। कुछ मामलों में औपचारिक रूप से कार्रवाई की गई। बाद में सबकुछ यथावत हो गया। भले ही कोरबा जिले के खनिज विभाग को सरकार से प्राप्त होने वाले राजस्व लक्ष्य की पूर्ति अकेले कोयला से ही हो रही है, लेकिन गौण खनिज के नियमानुसार दोहन और परिवहन का ध्यान भी रखा जाना चाहिए।
कोरबा : ऑपरेशन गणेश’ आज से शुरू, इसलिए है लोगों में दहशत
गौण खनिज से मिलने वाले राजस्व का 10 फ ीसदी हिस्सा ही इस कड़ी में शामिल है। लेकिन इसके जरिए सरकारी तंत्र को अच्छी खासी कमाई हो रही है। ऐसे में अवैध कार्य में लगे लोगों पर सवाल उठने स्वाभाविक हैं।