होली पर्व और कोरोना वायरस को लेकर चिकित्सा सेवाएं सतर्क

रायपुर, (Fourth Eye News) राजधानी में होली को लेकर अस्पताल एवं एंबुलेंस सेवा सतर्क हैं। चिकित्सालयों की इमरजेंसी सेवा के लिए ट्रामा यूनिट में जहां अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं। वहीं एंबुलेंस सेवा के कॉल सेंटर के कर्मचारियों का अवकाश निरस्त कर दिया गया है।
राजधानी के एम्स , डीकेएस, डॉ. अंबेडकर और जिला अस्पतालों में होली पर्व को लेकर सुविधाओं के साथ आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी तैयारियां कर ली गई है। त्योहार के कारण 30 फीसदी मरीजों ने अस्पतालों से छुट्टी ले ली है। सिर्फ गंभीर मरीज ही अस्पताल में रुके हैं। अस्पताल में फार्मासिस्ट, नर्स और नेत्र, आर्थो के डॉक्टरों की स्पेशल टीम तैनात रहेगी। सीएमएचओ डॉ मीरा बघेल ने बताया होली में हुड़दंग को लेकर चिकित्सकीय सेवाएं अलर्ट मोड पर रहेंगी। रंग गुलाल, नशे व खानपान से होने वाले किसी भी समस्या को लेकर अस्पतालों की इमरजेंसी और ट्रॉमा सेंटर में दवाएं स्टोर कर दी गई हैं।
डॉ. बघेल ने कहना है लोगों को अफवाहों से सावधान रहने की जरुरत हैं। होली रंगों को त्यौहार है रंग गुलाल लगाने में केमिकल का उपयोग नहीं करना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा चिकन को अच्छी तरह से पकाकर खाना चाहिए। चिकन खाने से कोरोना वायरस फैलने की अफवाह से बचें। वहीं डॉ. अंबेडकर अस्पताल के पीआरओ शुभ्रा ठाकुर ने बताया होली के पर्व को लेकर आपात चिकित्सा व एंबुलेंस सेवा को हाई अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। इसके अतिरिक्त होली में गंभीर किस्म के मरीजों के लिए 24 घंटे डॉक्टर आपात चिकित्सा में तैनात रहेंगे।होली त्यौहार पर इस बार कोरोना वायरस को लेकर लोगों में भ्रम की स्थिति बनी हुई।
फिलहाल स्वास्थ्य विभाग की राज्य नोडल एजेंसी ने प्रदेश के सभी सरकारी और निजी अस्पतालों को कोरोना वायरस के संदिग्धों की जांच करने के लिए निर्देश दिए हैं। राज्य शासन द्वारा पूरी सतर्कता के साथ प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सभी उपाय किए गए हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के अधीक्षक डॉ करण पिपरे ने बताया कोरोना वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से भी जरुरी निर्देश जारी किए गए हैं। एम्स के ओपीडी और आपात चिकित्सा में हेल्प डेस्क की सुविधा शुरु की गई है।।