कलेक्टर ने चेकपोस्टों पर डाक्टर्स और मेडिकल टीम की ड्यूटी लगाने के दिए निर्देश

सागर. (Fourth Eye News) नोबेल कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से रोकथाम को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जिला सागर की विभिन्न सीमाओं पर चेकपोस्ट तैयार किये गये है । चैकपोस्ट में थाना मोतीनगर अंतर्गत लेहदरा नाका, थाना बहेरिया अंतर्गत बहेरिया तिराहा, थाना रहली अंतर्गत हिनौती चेकपोस्ट एवं थाना महाराजपुर अंतर्गत टोल प्लाजा शामिल है।
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्रीमती प्रीति मैथिल नायक ने उक्त चेकपोस्ट पर जिले के बाहर से सागर आने वाले व्यक्त्यिों का चेकअप 24 घण्टे किये जाने हेतु संबंधित विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी अपने स्तर से चेकपोस्ट पर डॉक्टर्स एवं मेडिकल टीम की सुविधानुसार 12 – 12 घण्टे अथवा 8 – 8 घण्टे की ड्यूटी लगाने के निर्देष दिए है।
कोरोना वायरस: देश में संक्रमित मरीजों की संख्या 900 के करीब, 20 की मौत