
रायपुर: (Fourth Eye News) फिलहाल पूरी देश लॉकडाउन है और आम लोगों से लेकर खास लोग हर कोई घर की चार दीवारी में कैद है. लेकिन हम भारतीय हर मौके पर खुश होना जानते हैं, हम अपनी परेशानियों को भी अपनी ताकत बना लेते हैं और तब तक उस परेशानी का मजाक बनाते हैं. जब तक वह हमसे दूर न भाग जाए.
ये खबर भी पढें – विराट कोहली डेढ़ तो प्रियंका चोपड़ा एक पोस्ट करने का लेती हैं 1.87 करोड़
अब छॉलीवुड स्टार अनुज शर्मा के इस वीडियो को ले लीजिये.
https://www.instagram.com/p/B-c5bXihXfa/?utm_source=ig_web_copy_link
दरअसल जब से कोरोना वायरस ने भारत में दस्तक दी है, तब से अंग्रेजी के कुछ ऐसे शब्द निकलकर सामने आए हैं, जिनके बारे में कम से कम देसी आदमी ने तो कभी नहीं सुना होगा. लेकिन बार-बार सुनकर, जब खुद बोलने की नौबत आए तो शायद इसी तरह से हकलाता जरूर होगा. छॉलीवुड के सुपरस्टार अनुज शर्मा इन दिनों सोशल मीडिया के कई प्लेटफॉर्म पर सक्रीय हैं.
ये खबर भी पढे़े – घर में कैद अनुष्का-विराट की ये फोटो देख आपका भी मन मचल उठेगा
फिलहाल छत्तीसगढ में फिल्मों की शूटिंग बंद है और घर में बैठे अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए ये स्टार्स सोशल मीडिया का सहारा ले रहे हैं. जिन्हें उनके फैंस भी खासा पसंद कर हैं.
https://www.instagram.com/p/B-W_cLpBxuZ/?utm_source=ig_web_copy_link