मनी

नईदिल्ली : पीएनबी ने शेयर बाजार को डूबोया, सेंसेक्स 236 अंक गिरा, निफ्टी 10400 के नीचे बंद

नई दिल्ली  : पीएनबी घोटाले का असर शेयर बाजार पर लगातार दिख रहा है. बाजार ने सोमवार को अच्छी शुरुआत की थी. लेकिन, पहले ही घंटे में बढ़त गंवाते हुए शेयर बाजार औंधे मुंह गिर गया. सेंसेक्स जहां ऊपरी स्तर से 550 अंक तक टूटा. वहीं, निफ्टी में भी ऊपरी स्तर 150 से ज्यादा अंकों की गिरावट देखने को मिली.  हालांकि, आखिरी घंटे में बाजार में थोड़ी रिकवरी जरूर आई. लेकिन, फिर भी सेंसेक्स 236 अंक गिरकर 33775 पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 74 अंक की गिरावट के साथ 10378 के स्तर पर बंद हुआ. बाजार को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाने का काम पंजाब नेशनल बैंक और इलाहाबाद बैंक ने किया. दोनों के शेयरों में करीब 11 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.
मिडकैप-स्मॉलकैप शेयरों में भारी गिरावट
लार्जकैप शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों भारी गिरावट देखने को मिल रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.47 फीसदी गिरा है. मिडकैप शेयरों में यूनियन बैंक, सन टीवी, कॉनकोर, इंडियन बैंक, जीएमआर इंफ्रा, हडको, डिविस लैब, अडानी एंटरप्राइजेज 4.02-1.95 फीसदी तक गिरे. वहीं बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.45 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.151910674306150 share market downस्मॉलकैप शेयरों में गीतांजलि जेम्स, यूको बैंक, आरजेएल, जीटीएल इंफ्रा, इलाहाबाद बैंक 9.99-4.93 फीसदी तक लुढक़े.
सरकारी बैंक का इंडेक्स 5 प्रतिशत से ज्यादा टूटा
पीएनबी में हुए फ्रॉड की वजह से सभी सरकारी बैंकों के शेयरों में गिरावट नजर आ रही है. जिसके चलते बाजार में दबाव बना है. इलाहाबाद बैंक, पीएनबी, यूनियन बैंक, सिंडिकेट बैंक, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, ओरिएंट बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा में भारी गिरावट से निफ्टी पीएसयू बैंक इंडेक्स 5.65 फीसदी तक टूट गया है.
आगे भी कमजोरी के आसार
पिछले हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी शेयर बाजार में गिरावट का दौर जारी रह सकता है. एनालिस्ट अरुण केजरीवाल का मानना है कि सेंसेक्स 34,000 का मनोवैज्ञानिक स्तर टूट चुका है. पीएनबी घोटाले के कारण पूरे बैंकिंग सेक्टर में दबाव है. यह दबाव आगे भी जारी रहेगी. ऐसी स्थिति में बाजार का संभलना मुश्किल है. लिहाजा बाजार में कमजोरी जारी रह सकती है.
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button