Aliens दुनिया में हैं ? इस देश ने जारी किया उड़न तस्तरी का वीडियो

नईदिल्ली: आप और हम हमेश से एलियंस के बारे में सुनते आए हैं, एलियंस (Aliens) और यूएफओ(ufo) को लेकर हमेशा कई तरह की बातें होती रहती हैं । लेकिन आज तक किसी के भी दावे की पुष्टि कभी नहीं हुई है। इसके साथ ही सालों से आसमान में उड़न तस्तरियों के देखे जाने का दावा भी किया जाता रहा है । लेकिन इस बार अमेरिका खुद यूएफओ देखे जाने का दावा किया है।
https://news.4rtheyenews.com/asteroid-tomorrow-this-disaster-will-pass-through-the-earth-if-it-falls-then-it-will-be-mahavinash/
दरअसल, पेंटागन की ओर से एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें अमेरिका के रक्षा विभाग ने इस वीडियो में उड़न तश्तरियों (यूएफओ: अनआइडेंटिफाइड फ्लाइंग ऑब्जेक्ट) के देखे जाने का दावा किया है । ये भी बताया गया है कि इस वीडियो को अमेरिकी नौसेना के पायलटों ने बनाया है ।
The Pentagon has officially released UFO Videos 😱 #UFOs pic.twitter.com/nxQNKjn9zD
— Clementhis Lambert ☯︎ (@UnknownMark17) April 27, 2020
पेंटागन ने इस वीडियो में उड़ती नजर आ रही चीजों को यूएफओ बताया है। हालांकि जो वाडियो जारी किए गए हैं वे साल 2004 और 2015 के बताए जा रहे हैं। वीडियो नए नहीं बल्कि पुराने हैं और इनमें से दो को न्यूयॉर्क टाइम्स ने 2017 में अपनी खबर में प्रकाशित किया था । 2019 में पेंटागन ने इसकी पुष्टि की और पूरी तरह से इन्हें रिव्यू करने के बाद जारी किया ।
क्या ऐसे और वीडियो हैं या नहीं। वीडियो में देखी गई हवाई वस्तु “अज्ञात” की श्रेणी में ही है ।” रक्षा विभाग ने बयान में कहा कि डीओडी इस वीडियो को लोगों का यह भ्रम साफ करने के लिए जारी कर रहा है कि जो फुटेज सर्कुलेट हो रहा है वह सच है या नहीं.
हालांकि इससे पहले भी एलियंस (Aliens) और उड़न तस्तरियों को लेकर कई तरह के दावे किए जाते हैं, लेकिन ऐसे वक्त में जब अमेरिका कोरोना वायरस से जूझ रहा है ऐसे में इस वीडियो को जारी करने के पीछे अमेरिका की मंशा पर भी सवाल जरूर उठ रहे हैं.
National Chhattisgarh Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें
Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर हमें subscribe करें।