खेल

नईदिल्ली : स्मिथ-वॉर्नर पर एक साल का बैन, ऑस्ट्रेलिया के वर्ल्ड कप 2019 मिशन को झटका

नई दिल्ली :  बॉल टैंपरिंग में फंसने के कारण ऑस्ट्रेलियाई टीम के दिग्गज खिलाड़ी स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 12 महीने का बैन लगा दिया है। इस बैन के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को उसके वर्ल्ड कप मिशन में बड़ा झटका लगा है। स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर उसके लिए तीनों फॉर्मेट में अहम खिलाड़ी हैं और ये दोनों ही बल्लेबाज कप्तान और उपकप्तान के दायित्व निभाने के साथ-साथ बतौर खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट में अहम योगदान निभा रहे थे।
शनिवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ केप टाउन में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज कैमरन बैनक्रॉफ्ट गेंद पर कुछ रगड़ते हुए कैमरे की नजर में कैद हो गए। बैनक्रॉफ्ट के हाथ में टेप थी, जिससे वह गेंद की सतह को खराब कर रहे थे। इस घटना के बाद ऑस्ट्रेलिया के कैप्टन (पूर्व) स्टीव स्मिथ ने माना था कि रिवर्स स्विंग हासिल करने के लिए टीम ने जानबूझकर गेंद से छेड़छाड़़ की थी। उन्होंने यह भी माना कि यह कोई भूलवश नहीं हुआ, बल्कि कंगारू टीम के गेम प्लान का हिस्सा था। इसके बाद सीए ने स्मिथ-वॉर्नर (1 साल) और बैनक्राफ्ट पर 9 महीने का प्रतिबंध लगा दिया है।

steve smith and david warner 1522039198

इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट बोर्ड क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इस मामले पर गंभीरता दिखाते हुए अपने कैप्टन (स्मिथ), वाइस कैप्टन (वॉर्नर) को उनके पद से हटा दिया और बुधवार को दोनों खिलाडिय़ों पर 1 साल का बैन लगा दिया। हालांकि दोनों पर लगने वाले यह बैन इंग्लैंड में आयोजित होने वाले वर्ल्ड कप से पहले खत्म हो जाएगा और दोनों खिलाड़ी चयन के लिए उपलब्ध रहेंगे। लेकिन ऐसे में सवाल यह उठता है कि ये दोनों खिलाड़ी वर्ल्ड कप से पहले या इस अहम टूर्नमेंट में अपनी फॉर्म कैसे हासिल करेंगे।
मौजूदा दौर में दोनों खिलाड़ी शानदार लय में हैं और बीते 2-3 साल से अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शामिल हैं। स्मिथ की बात करें, तो वह टेस्ट क्रिकेट में नंबर 1 बल्लेबाज हैं। स्मिथ को 2014 में ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम की कमान सौंपी गई थी। तब 24 साल की उम्र में कंगारू टीम के 45वें कप्तान बनने वाले स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए आगे आकर प्रदर्शन किया है।
उन्होंने अपनी कप्तानी में अब 10 टेस्ट टेस्ट सीरीज (मौजूदा सीरीज छोडक़र) खेली हैं और इनमें से 6 सीरीज ऑस्ट्रेलिया ने अपने नाम की हैं। इस दौरान स्मिथ ने 70.36 की औसत से खेलकर 3659 रन बनाए हैं, जिसमें 15 शतक शामिल हैं। इसके अलावा उन्होंने 51 वनडे मैचों में कप्तानी की है, जिसमें उनका हार-जीत में प्रदर्शन 29-30 रहा है। इसी तरह वॉर्नर का प्रदर्शन भी दमदार रहा है। ऐसे में वर्ल्ड कप मिशन से पहले 12 महीने के लिए इंटरनैशनल क्रिकेट से बाहर होना दोनों खिलाडिय़ों के साथ-साथ कंगारू टीम के भी चुनौतीपूर्ण होगा।
हालांकि एक साल बाद इंटरनैशनल क्रिकेट में वापसी को लेकर वह हमवतन शेन वॉर्न को अपना आदर्श मान सकते हैं। वर्ल्ड करप 2003 से पहले वॉर्न डोपिंग में फेल हुए थे और उन पर 1 साल का बैन लगा था। इसके बाद जब वॉर्न ने वापसी की, तो पहली ही टेस्ट सीरीज में उन्होंने 3 टेस्ट में 26 विकेट अपने नाम कर अपना जलवा दिखाया था। अब खेल प्रेमियों को इसी बात की उम्मीद है कि ये तीनों खिलाड़ी एक साल बाद वापसी कर कैसा प्रदर्शन करेंगे और क्या उन्हें वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिलेगी भी या नहीं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button