इंदौरबड़ी खबरेंमध्यप्रदेश

अब सर्दी खांसी की दवा लेने गए, तो दर्ज कराना होगा नाम,पता और मोबाइल नंबर

इंदौर. मध्यप्रदेश में कोरोना का कहर जारी है, खासतौर पर इस बीमारी ने इंदौर और भोपाल के सिस्टम को बुरी तरह से संक्रमित कर दिया है,  इंदौर में तो लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं, लिहाजा  जिला प्रशासन ने मेडिकल स्टोर के संचालकों को हिदायद दी है,  कि वे सर्दी खांसी और बुखार की दवाई लेने आए लोगों का नाम-पता और मोबाइल नंबर जरूर नोट करें.

सर्दी खांसी की दवाई लेने वाले का नाम पता और मोबाइल नंबर लेने के पीछे प्रशासन का मकसद है कि नाम व नंबरों के आधार पर वे कोरोनावायरस की चेन को तोड़ सकते हैं। कलेक्टर मनीष सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं.

इस आदेश में कहा गया है कि मोबाइल नंबर के साथ ही संबंधित का पता भी नोट किया जाए ।और जो मेडिकल संचालक इस नियम का पालन नहीं करेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी । कलेक्टर द्वारा सभी एसडीएम और तहसीलदारों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में नजर रखें।

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय मॉनिटरिंग समिति का गठन

प्रधानमंत्री अन्नदाता आय संरक्षण अभियान के तहत प्राइम सपोर्ट स्कीम में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय मॉनीटरिंग समिति का गठन किया गया है। राज्य शासन द्वारा आज समिति गठन का आदेश जारी किया गया। राज्य स्तरीय क्रियान्वयन समिति, प्रदेश में योजना के क्रियान्वयन, प्रगति तथा दैनिक क्रियान्वयन में आने वाले गतिरोध की समीक्षा करेगी। समिति योजना के क्रियान्वयन के लिये आवश्यक निर्णय भी लेगी।

समिति में कृषि उत्पादन आयुक्त, प्रमुख सचिव वित्त, प्रमुख सचिव किसान कल्याण तथा कृषि विकास, प्रमुख सचिव खादय् उपभोक्ता संरक्षण एवं नागरिक आपूर्ति, प्रमुख सचिव राजस्व, प्रमुख सचिव सहकारिता, प्रबंध संचालक म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड, प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाइज कार्पोरेशन लिमिटेड, प्रबंध संचालक मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ भोपाल, प्रबंध संचालक म.प्र. वेयर हाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन भोपाल, प्रबंध संचालक अपेक्स बैंक भोपाल, संचालक खादय उपभोक्ता संरक्षण एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, आयुक्त/सह पंजीयक सहकारी संस्थाएं, मुख्य सूचना अधिकारी एनआईसी भोपाल सदस्य बनाए गए हैं। संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास भोपाल समिति के सदस्य सचिव होंगे।

आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये

National न्यूज  Chhattisgar और Madhyapradesh  से जुड़ी  Hindi News  से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें  और Youtube  पर  subscribe करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button