छत्तीसगढ़सुकमा

सुकमा : नक्सलियों ने सूने पुलिस कैम्प को सीरियल ब्लास्ट कर उड़ाया

सुकमा :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन की ठीक पहले यानि बीती रात अपनी उपस्थिति दर्ज करवाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने सुकमा जिले में उजाड़ पड़े सीआरपीएफ केम्प को एक के बाद एक 3 सीरियल धमाकों से ध्वस्त कर दिया।
सूत्रों के अनुसार सुकमा जिला मुख्यालय से 7 किलोमीटर दूर नेशनल हाईवे मार्ग पर स्थित बोरगुड़ा गांव में पूर्व में सीआरपीएफ का केम्प स्थापित किया गया था,

जिसे किन्हीं कारणों से साल भर पूर्व ही खाली कर दिया गया था। बीती मध्य रात यहां 20-25 सशस्त्र वर्दीधारी नक्सलियों ने धावा बोल दिया। नक्सलियों ने केम्प भवन को एक के बाद एक 3 विस्फोट कर तहस-नहस कर दिया। ब्लास्ट से केम्प का द्वार और 2 बैरकें ध्वस्त हो गयी हैं। विस्फोट से किसी तरह की जनहानि नहीं हुयी है।

 जगदलपुर : माओवादी खत्म होने के दावे खोखले – आप
जगदलपुर : आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रोहित आर्य ने प्रदेश के मुख्यमंत्री रमन सिंह के पूर्व के बयानों को स्मरण कराते हुये कहा कि एक तरफ तो मुख्यमंत्री रमन सिंह आये दिन बयान देते हैं कि बस्तर में नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है और दूसरी तरफ प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के लिये हजारों सुरक्षाबल को दिन रात मुस्तैद किया गया है । इस ओर अब रमन सिंह स्वयं ही प्रकाश डाल सकते हैं

उनके बयानों और क्रिया में इतना बड़ा अंतर क्यों है। आम आदमी पार्टी ने रमन सिंह से सवाल किया कि प्रधानमंत्री के प्रवास के दौरान किया जा रहा मनमानी व्यय और भीड़ जुटाने के तरीके स्पष्ठ परिलक्षित करता है, कि केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार को केवल अपनी सभा को सफल बताने के आडंबरों से मतलब है, आमजन की परेशानियों व पीड़ा से इनको कोई सरोकार नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button