मंदिर में माथा टेकने गई थी 20 साल की युवती और एक महिला, 4 हवस के पुजारियों ने किया बलात्कार

पंजाब, अमृतसर के राम तीर्थ मंदिर में दो महिलाओं के साथ चार हवस पुजारियों ने गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया. इन चारों आरोपियों में से दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दो फिलहाल फरार हैं. पुलिस ने महिला की शिकायत पर आश्रम के इन चारों आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज किया गया है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों की मेडिकल जांच कराने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है.
यह है पूरी घटना
पीड़िता की रिपोर्ट के मुताबिक बटाला के तलवंडी भारतवाल के रहने वाली 20 साल और 40 साल की 2 महिला. रविवार को रामतीर्थ में दर्शन करने गई थीं. वहां पहले से मौजूद आश्रम के 2 शिष्य सूरज नाथ और लक्षण नाथ ने इन महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया.
इन दोनों आरोपियों ने मिलकर महिलाओं के साथ रेप किया महिलाओं ने बताया कि जब वे इन दोनों शिष्यों की शिकायत करने आश्रम के दो प्रमुख गिरधारी नाथ और वरिंदर नाथ के पास गईं तो इन दोनों ने भी उनके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया.
आरोपियों ने बंधक भी बनाया
दुष्कर्म की वारदात के बाद महिलाओं को इन आरोपियों ने बंधक बना लिया.लेकिन इसकी जानकारी पुलिस को लगी तो डीएसपी अमनदीप कौर की अगुवाई में एक टीम मंदिर रामतीर्थ पहुंची और यहां से दोनों महिलाओं को आरोपियों के चंगुल से छुड़ाया गया.
दुष्कर्म का मामला दर्ज
एसएसपी विक्रमजीत दुग्गल ने बताया कि दो आरोपी फिलहाल फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है. गिरधारी लाल और वरिंदर नाथ को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 379 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.
आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये
CG corona Update और MP Corona Update देश में Covid19 का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें
National न्यूज Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebook पर Like करें, Twitter पर Follow करें और Youtube पर subscribe करें।