छत्तीसगढ़देशबड़ी खबरेंमध्यप्रदेश

27 may headlines: चीन ने दिखाई आंख, अपनी सेना से बोला युद्ध के लिए तैयार रहें, पढ़े आज की बड़ी खबरें

देश विदेश की वो खबरें जो सुर्खियां बन जाती हैं और उन्हें जानना आपके लिए बेहद जरूरी है, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं, आज यानी 27 मई की सुर्खियां(27 may headlines)

1.  भारत में 5 दिन बाद छह हजार से कम करोना के नए केस, लेकिन संक्रमितों की संख्या 1.50 लाख पार

1.  भारत में 5 दिन बाद छह हजार से कम करोना के नए केस, लेकिन संक्रमितों की संख्या 1.50 लाख पार 27 may headlines

नईदिल्ली, भारत में कोरोना वायरस के मामले 5 दिन बाद छह हजार से कम आए हैं। पिछले 24 घंटे में 5843 लोगों में कोविड 19 की पुष्टि हुई है। इनमें से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 2091 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा तमिलनाडु में 646, दिल्ली में 412, गुजरात में 361, राजस्थान में 236, बिहार में 231, उत्तर प्रदेश में 227, पश्चिमी बंगाल में 193 संक्रमित मिले हैं। वही भारत में अभी तक कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 1,50,793 हो गई है।

2. भारत से तनाव के बीच चिनफिंग ने सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने के लिए कहा, पीएम मोदी ने भी की अहम बैठक

2. भारत से तनाव के बीच चिनफिंग ने सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने के लिए कहा, पीएम मोदी ने भी की अहम बैठक27 may headlines
1962 में जहां टकराव हुआ, वहां एक बार फिर चीन के साथ तनाव

पेइचिंग,  अमेरिका, भारत समेत कई देशों से तनाव के बीच चीन के राष्ट्रपति शी चिन फिंग ने अपनी सेना को युद्ध की तैयारी करने के निर्देश दे दिए हैं। इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी तीनों सेना प्रमुखों के साथ सीमा पर बढ़ते तनाव पर बैठक की । इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल, सीडीएस जनरल बिपिन रावत और तीनों सेना के प्रमुख मौजूद रहे।

3.  मीडिया पर भड़के राहुल गांधी, कहा, बिकाऊ मीडिया सच को तोड़ मरोड़कर पेश करता है

3.  मीडिया पर भड़के राहुल गांधी, कहा, बिकाऊ मीडिया सच को तोड़ मरोड़कर पेश करता है 27 may headlines

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को मीडिया के एक वर्ग पर हमला बोलते हुए कहा कि महाराष्ट्र में कोविड-19 की स्थिति पर उनकी टिप्पणी को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है. गांधी ने एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह राज्य में व्याप्त स्थितियों के बारे में बात कर रहे हैं.  गांधी ने ट्विटर पर वीडियो साझा करते हुए कहा, “इस वीडियो को देखिये और समझिये कि किस प्रकार बिकाऊ मीडिया सच को तोड़ मरोड़कर पेश करता है.

4. गर्मी से झुलसा देश, राजस्थान के चूरू में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा

heat in india

नईदिल्ली, पूरे देश में इनदिनों सूरज अपना रौद्र रूप दिखा रहा है, आसमान से मानो आग बरस रही है. राजस्थान के चूरू जिले में तो पारा 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. वहीं देश के दूसरे हिस्सों में पारा 47 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं आने वाले कुछ दिनों तक गर्मी से राहत मिलने वाली नहीं है.

विदेशी की सुर्खियां  (27 may headlines)

5. दुनिया में कोरोना संक्रमित करीब 57 लाख, अमेरिका में मरने वालों की तादात 1 लाख पार

America
27 may headlines
56 million people killed corona infected in the world, most in US, Brazil and UK

नई दिल्ली: कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा अगर कोई देश अबतक प्रभावित हुआ है तो वो है सुपर पावर अमेरिका। अकेले अमेरिका में ही अबतक 1 लाख लोग कोरोना की वजह के काल के गाल में समा गए हैं। वहीं पूरी दुनिया में अबतक कोरोना संक्रमितों की संख्या 56 लाख 84 हजार से भी ज्यादा हो चुकी है, जिनमें से 3 लाख 52 हजार लोगों की मौत हो गई.

6.  अमेरिकी राष्ट्रपति को भी मिली ट्वीटर से चेतावनी, भड़के ट्रंप

6.  अमेरिकी राष्ट्रपति को भी मिली ट्वीटर से चेतावनी, भड़के ट्रंप
27 may headlines

छत्तीसगढ़ की सुर्खियां  (27 may headlines)

नईदिल्ली,  ट्विटर ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के दो ट्वीट को भ्रामक करार दिया और उन्हें ऐसा न करने की चेतावनी दी है। यह पहली बार है जब ट्विटर ने ट्रंप को बीते दिन चेतावनी दी है। इसके बाद वह आग बबूला हो गए और दोनों के बीच आपसी नोक-झोंक देखने को मिली है। उन्होंने ट्विटर पर आरोप लगाया है कि वह 2020 के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में दखल दे रहा है।

7.  छत्तीसगढ़ में कोरोना की अबतक की सबसे तेज रफ्तार, 24 घंटे में रिकॉर्ड नए 68 मामले

cg-labur train
27 may headlines

रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण ने रफ्तार पकड़ ली है. मंगलवार को शाम तक 68 नए कोरोना संक्रमित मिले। इनमें सबसे अधिक 27 संक्रमित मुंगेली जिले से मिले । बेमेतरा से 13, राजनांदगांव से 12 बालोद से छह कांकेर से चार बिलासपुर और जशपुर से 2-2 बलरामपुर व सूरजपुर से एक-एक मरीज मिले हैं।

8. कोरोना से छत्तीसगढ़ में पहली मौत बंगाल जा रहे श्रमिक की भिलाई में मौत

27 may headlines

भिलाई. रविवार 24 मई को बंगाल जा रहे श्रमिक अब्बु की मौत भिलाई के चरोदा के पास हो गई थी । मंगलवार को उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । भिलाई 3 थाना क्षेत्र में जब वह बस के जरिए पहुंचा तो उसकी तबीयत बिगड़ने लगी । पुलिस ने उसके साथ सफर कर रहे 5 परिजन को रोका था। अब सभी को आईसोलेशन में भेजा गया है ।

9. रायपुर अब ग्रीन जोन में, प्रदेशभर में 95 कंटेनमेंट जोन घोषित

raipur budha talab
27 may headlines

 रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर अब ग्रीन जोन में है । राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले विकासखंडों की नई सूची जारी की है । केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के मुताबिक इस लिस्ट को जारी किया गया है । प्रति एक लाख की जनसंख्या पर सैंपल जांच की ताजा स्थिति के आधार पर रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन की कैटेगरी में उन्हें बांटा गया है। इस सूची में जिन जिलों का नाम नहीं है वह सभी ग्रीन जोन में होंगे।

10. कोरोना की वजह से छत्तीसगढ़ को 23 हजार करोड़ रु. का नुकसान

10. कोरोना की वजह से छत्तीसगढ़ को 23 हजार करोड़ रु. का नुकसान
27 may headlines

रायपुर. लॉकडाउन की वजह से प्रदेश की आर्थिक स्थिति गड़बड़ा गई है. लगभग 23 हजार करोड़ के नुकसान का आंकलन है । वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही यानी अप्रैल से जून तक के तीन माह को राज्य की कमाई का सीजन माना जाता है, लेकिन यही लॉकडाउन की बलि चढ़ गया । व्यापार बंद रहने से इसमें भारी गिरावट आ रही है।

27 may headlines

आपको ये जानकारी या खबर अच्छी लगे, तो इसे सिर्फ अपने तक मत रखिये, सोचिए मत शेयर कीजिये

CG corona Updateऔर MP Corona Updateदेश में Covid19का ताजा अंकड़ा देखने के लिए यहां क्लिक करें

Nationalन्यूज  Chhattisgarh और Madhyapradesh से जुड़ी  Hindi News से अपडेट रहने के लिए Facebookपर Like करें, Twitterपर Follow करें  और Youtube पर  subscribeकरें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button