रायपुर : दिनांक 29 अपै्रल को साइंस कालेज मैदान में जनता कांग्रेस (जे) द्वारा आयोजित साथ दो (72) कार्यक्रम प्रस्तावित है उक्त कार्यक्रम में काफी संख्या में कार्यकर्ताओं के आने की संभावना है जिसे ध्यान में रखते हुए शहर की यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो इसलिए इस कार्यक्रम में आने वाले लोगों के लिए निम्नानुसार मार्ग एवं पार्किंग निर्धारित किया गया है
बस से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग एवं पार्किंग
दुर्ग-भिलाई की ओर से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग:- टाटीबंध चौक-सरोना ब्रिज – अरिहंत नगर चौक-आमानाका थाना- कांगेरवेली एकाडमी के सामने से होकर एनसीसी मैदान पर वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुॅचेंगे।
बिलासपुर की ओर से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग:- भनपुरी तिराहा-रिंग रोड नंबर 02-हीरापुरचौक-टाटीबंध चौक-सरोना ब्रिज-अरिहंत नगर चौक-आमानाका थाना- कांगेरवेली एकाडमी के सामने से होकर एनसीसी मैदान पर वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुॅचेंगे।
एनसीसी मैदान पर वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुॅचेंगे
बलौदाबाजार की ओर से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग:- रिंग रोड नंबर 03-राजूढाबा -रिंग रोड नंबर 01- सरोना ओव्हरब्रिज के पहले अरिहंत नगर चौक-आमानाका थाना- कांगेरवेली एकाडमी के सामने से होकर एनसीसी मैदान पर वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुॅचेंगे।
बलौदाबाजार की ओर से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग
महासमुंद की ओर से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग:- महासमुंद बैरियर – रिंग रोड नंबर 01- सरोना ओव्हरब्रिज के पहले अरिहंत नगर चौक-आमानाका थाना- कांगेरवेली एकाडमी के सामने से होकर एनसीसी मैदान पर वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुॅचेंगे।
धमतरी की ओर से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग:- पचपेड़ीनाका- रिंग रोड नंबर 01- सरोना ओव्हरब्रिज के पहले अरिहंत नगर चौक-आमानाका थाना- कांगेरवेली एकाडमी के सामने से होकर एनसीसी मैदान पर वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुॅचेंगे।
कार एवं छोटे वाहनों के लिए मार्ग:-
दुर्ग-भिलाई की ओर से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग:- टाटीबंध चौक-महोबा बाजार यूनिवर्सिटी गेट-एनआईटी0 मैदान में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। बिलासपुर की तरफ से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग:- भनपुरी तिराहा-रिंग रोड नंबर 02-हीरापुरचौक-टाटीबंध चौक-महोबा बाजार यूनिवर्सिटी गेट-एनआईटी0 मैदान में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
बलौदाबाजार की ओर से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग:- रिंग रोड नंबर 03-राजूढाबा -रिंग रोड नंबर 01-टाटीबंध चौक-महोबा बाजार यूनिवर्सिटी गेट-एनआईटी0 मैदान में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
मैदान में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे
महासमुंद की ओर से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग:- महासमुंद बैरियर-रिंग रोड नंबर 01-टाटीबंध चौक-महोबा बाजार यूनिवर्सिटी गेट-एनआईटी0 मैदान में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। धमतरी की ओर से आने वाले कार्यकर्ताओं के लिए मार्ग:- पचपेड़ीनाका-रिंग रोड नंबर 01- टाटीबंध चौक-महोबाबाजार-यूनिवर्सिटी गेट-एनआईटी0 मैदान में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे।
दोपहिया वाहनों की पार्किंग आयुर्वेदिक कालेज के कैम्पस में होगी
साइंस कालेज मैदान के सामने उक्त कार्यक्रम के कारण जी0ई0 रोड पर यातायात का अत्यधिक दबाव रहेगा अत: आम नागरिकों को सलाह दी जाती है कि इस मार्ग का उपयोग न कर रिंग रोड 01 से आवागमन करें। रायपुर शहर से दुर्ग-भिलाई मार्ग पर संचालित होने वाली बसें जो रायपुरा चौक- लाखेनगर चौक-आश्रम तिरहा होकर आवागमन करती है ये बसें रायपुरा चौक से सीधे रिंग रोड 01 से टाटीबंध चौक होकर आवागमन करेंगी।