खेल

गोवा : नई टीम की तारीफ में बोले क्रिस गेल, मैं राजा हूं, किंग्स इलेवन पंजाब में आना किस्मत में लिखा था

गोवा :  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2018 में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेल रहे वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी क्रिस गेल इन दिनों जबरदस्त फॉर्म में हैं। अबतक खेले गए चार मैचों में उन्होंने 151 के स्ट्राइक रेट से 252 रन जड़ दिए हैं। इसमें एक नाबाद शतक भी शामिल है। गेल किंग्स का हिस्सा बनकर खुश हैं और वह इसे पहले से अपनी किस्मत में लिखा हुआ मानते हैं। गेल ने कहा, पंजाब का हिस्सा बनकर काफी खुश हूं, अबतक का वक्त अच्छा बीता है, मुझे लगता है कि किंग्स के लिए खेलना मेरी किस्मत में लिखा था क्योंकि मैं राजा जो हूं।

जब ऑक्शन में किसी ने नहीं लिया

आईपीएल 2018 के ऑक्शन की शुरुआत में गेल को किसी टीम ने नहीं लिया था, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने उन्हें रिटेन नहीं किया था और न ही ऑक्शन में खरीदा। दरअसल, साल 2017 गेल के लिए अच्छा नहीं रहा था इसलिए सभी टीमें उन्हें घाटे का सौदा समझ रही थीं। गेल को उस वक्त हैरानी तो हुई थी लेकिन वह दुखी नहीं थे। गेल के मुताबिक, वह मानते हैं कि क्रिकेट के अलावा दुनिया में बहुत कुछ है। हालांकि, बाद में किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में खरीद लिया था।

आरसीबी ने तोड़ा भरोसा!

बातचीत में गेल ने बताया कि कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) और बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) में शानदार प्रदर्शन के बाद आरसीबी की तरफ से उन्हें फोन आया था। कहा गया था कि टीम उन्हें फिर से लेना चाहती है और रिटेन करेगी। हालांकि, बाद में गेल को कोई फोन नहीं आया जिससे उन्हें यकीन हो गया कि आरसीबी उनपर अब भरोसा नहीं करती। इसपर गेल कहते हैं, इसपर मैं किसी से लड़ नहीं सकता, मैंने बीपीएल, सीपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था। आईपीएल की बात करें तो आंकड़े झूठ नहीं बोलते, 21 अर्धशतक, सबसे ज्यादा छक्के, अगर यह बात मुझे प्रूव करने के लिए काफी नहीं तो मैं नहीं जानता कि मुझे क्या करना चाहिए था।

दो सपने, जिन्हें करना है पूरा

बड़े-बड़े रेकॉर्ड्स अपने नाम कर चुके गेल ने अपनी दो ख्वाहिशों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि वे इस साल अपनी टीम (किंग्स इलेवन) को आईपीएल जितवाना चाहते हैं और अगले साल वेस्ट इंडीज के लिए वर्ल्ड कप जीतना चाहते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button