नवा रायपुर के IIM कैंपस में देश की सुरक्षा का ब्लूप्रिंट तैयार! PM भी होंगे हिस्सा

नवा रायपुर के IIM कैंपस में देश की टॉप सुरक्षा एजेंसियों की बड़ी कॉन्फ्रेंस चल रही है। DGP-IG स्तर की इस बैठक में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, NSA अजीत डोभाल, RAW चीफ पराग जैन और IB चीफ तपन डेका मौजूद हैं। इससे पहले तीनों दिग्गज अफसरों ने आलाधिकारियों के साथ अहम बैठक भी की।
पहले दिन की मीटिंग दोपहर 2 बजे शुरू होकर रात 8 बजे तक लगातार चलेगी। इसमें आंतरिक सुरक्षा, खुफिया तंत्र, और फ्यूचर स्ट्रैटजी पर गहन चर्चा हो रही है।
PM मोदी आज रात पहुंचेंगे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आज रात रायपुर पहुंचकर कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। PM को नए स्पीकर हाउस M-1, जबकि गृहमंत्री अमित शाह को M-11 आवास में ठहराया गया है।
रिकॉर्ड उपस्थिति
देशभर से करीब 600 अधिकारी और VIP रायपुर पहुंचे हैं। खास बात—इस बार पहली बार SP रैंक के अधिकारी भी कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने हैं।
टाइट सुरक्षा, रूट बदले
सुरक्षा के चलते माना एयरपोर्ट का अराइवल गेट तीन दिनों के लिए आम यात्रियों के लिए बंद कर दिया गया है। यात्रियों को अब गेट-2 से प्रवेश मिलेगा। नया रायपुर में कॉन्फ्रेंस के दौरान भारी वाहनों की एंट्री पूरी तरह बंद रहेगी।




