छत्तीसगढ़दुर्गबड़ी खबरें
सहकारी गोदाम में लगी भीषण आग, 25 हज़ार बारदाने जलकर खांक
A huge fire broke out in a cooperative warehouse, 25,000 barrels burned
भिलाई । प्रदेश में 1 नवंबर से धान खरीदी शुरु हो गई है। जिससे प्रदेश के किसानों के चेहरे में रौनक लौट आई है। लेकिन इसी बीच एक बुरी खबर निकल कर सामने आई है।बता दें कि भिलाई के सहकारी समिति सोरम गोदाम में अचानक आग लग गई। जिसके कारण गोदम में मौजूद 25 हज़ार बारदाने जलकर खाक हो गए। घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगड़े की टीम मौके पर पहुंची और 4 घण्टे के मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। यह पूरा मामला पाटन थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। अभी तक आग कैसे लगी इसका अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है।