छत्तीसगढ़ न्यूज़ | Fourth Eye News

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में उम्मीद की किरण: 79 युवाओं को मिली प्रोत्साहन राशि

रायपुर। नक्सल प्रभावित इलाकों में शांति, पुनर्वास और आत्मनिर्भरता को नई दिशा देने के लिए जिला प्रशासन ने आज एक अहम कदम आगे बढ़ाया। नक्सलवादी आत्मसमर्पित, पीड़ित राहत एवं पुनर्वास नीति 2025 के तहत जिला कौशल विकास प्राधिकरण और लाइवलीहुड कॉलेज नारायणपुर द्वारा प्रशिक्षित 79 युवाओं को कौशल प्रशिक्षण पूरा करने पर कुल 10,33,965 रुपये की प्रोत्साहन राशि चेक के रूप में प्रदान की गई।

जिला पंचायत सभाकक्ष में हुए कार्यक्रम में कलेक्टर ने ड्राइविंग, प्लंबिंग, सिलाई और अन्य आजीविका आधारित trades में प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले युवाओं को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि प्रोत्साहन राशि का उपयोग परिवार की जरूरतों, बच्चों की शिक्षा और खेती-किसानी व रोज़गार से जुड़े कार्यों में प्राथमिकता से किया जाए। लाभार्थी सोनपुर, अबूझमाड़ और कोंडागांव जैसे सुदूर क्षेत्रों से हैं, जिनके लिए यह पहल मुख्यधारा में आगे बढ़ने का मजबूत अवसर है।

महिला प्रशिक्षणार्थियों को स्व-सहायता समूहों से जुड़कर सिलाई कार्य को संगठित रूप से आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया गया, जबकि प्लंबिंग प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को ग्रामीण जलसुविधाओं के रखरखाव में योगदान देने की सलाह दी गई। साथ ही आधुनिक ऑनलाइन ठगी से बचने के लिए सतर्क रहने, ओटीपी–पिन जैसी जानकारी साझा न करने और किसी भी संदिग्ध स्थिति में तुरंत संबंधित अधिकारियों को सूचना देने की अपील की गई।

कार्यक्रम के अंत में सभी 79 युवाओं को चेक सौंपकर आत्मनिर्भरता और समाज में सकारात्मक बदलाव की दिशा में आगे बढ़ने का संकल्प दिलाया गया। यह पहल आत्मसमर्पित नक्सलियों को सम्मानजनक जीवन और नए अवसर प्रदान करने की दिशा में मजबूत कदम साबित हो रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button