देशबड़ी खबरें
सीजीओ कॉम्पलेक्स बिल्डिंग के अंत्योदय भवन में लगी भीषण आग

नई दिल्ली
दिल्ली में आग लगने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहा है. दिल्ली में पिछले दिनों आग लगने की कई बड़ी घटनाओं के बाद आज बुधवार को सीजीओ कॉम्प्लेक्स के दीनदयाल अंत्योदय भवन में आग लग गई है. यह आग पांचवीं मंजिल पर लगी है. आग की सूचना के बाद दमकल विभाग की लगभग 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची
जानकारी के अनुसार फायर ब्रिगेड के मुताबिक सुबह 8:34 पर उन्हें आग की कॉल मिली थी. जिसके बाद शुरुआत में 6 गाड़ियों को भेजा गया. लेकिन आग पर काबू न पाने के कारण अभी तक 24 गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया है. शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.
दीनदयाल अंत्योदय भवन में अभी भी आग लगी हुई है. यहां पर कई एयर फोर्स, वन विभाग के अलावा पेयजल मंत्रालय समेत केंद्रीय ऑफिस भी हैं.