सेमरा गांव में दो दिवसीय पशु-पक्षी प्रदर्शनी और प्रतियोगिता का आयोजन, किसानों और पशुपालकों के लिए सुनहरा मौका

रायपुर। पशु चिकित्सा सेवाएं विभाग के तत्वावधान में ग्राम सेमरा, स्वामी आत्मानंद स्कूल के पास, 23 और 24 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक जिला स्तरीय पशु-पक्षी प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम ग्रामीण क्षेत्रों में पशुपालन को बढ़ावा देने और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है।
पहले दिन, 23 अक्टूबर को कार्यक्रम का भव्य उद्घाटन होगा, जिसमें पशुपालकों और किसानों के साथ संवाद व परिचर्चा आयोजित की जाएगी। दूसरे दिन, 24 अक्टूबर को विविध नस्लों और प्रजातियों के पशु-पक्षियों की प्रदर्शनी एवं प्रतियोगिताएं होंगी।
इन प्रतियोगिताओं में शामिल होंगी:
दुधारू गाय-भैंस प्रतियोगिता
उन्नत बछिया प्रतियोगिता
स्वस्थ बछड़ा/बछिया प्रतियोगिता
सांड, बैल और भैंस प्रतियोगिता
मुर्गी, बतख और जापानी बटेर प्रतियोगिता
उन्नत बकरी-बकरा और सूकर प्रतियोगिता
कार्यक्रम के अंत में सभी श्रेणियों में विजेताओं को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। आयोजकों ने क्षेत्र के सभी कृषकों और पशुपालकों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।