बॉलीवुड
एक्टर मनोज बाजपेयी की ‘द फैमिली मैन 2’ की रिलीज डेट का हुआ ऐलान, इस दिन स्ट्रीम होगी वेब सीरीज
मनोज बाजपेयी की पॉप्युलर वेब सीरीज द फैमिली मैन 2 की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है। यह सीरीज अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 12 फरवरी को स्ट्रीम होगी। शो के मेकर्स राज और डीके ने सीरीज का टीजर भी शेयर किया है, जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है।
राज और डीके ने ट्विटर अकाउंट पर सीरीज का टीजर पोस्ट किया है। कैप्शन में लिखा है, ”इस बार कोई भी सुरक्षित नहीं है। कौन है राजी, चेहरे के पीछे चेहरा, राज है इसमें गहरा।” टीजर में मनोज बाजपेयी काफी शॉक्ड नजर आ रहे हैं। बात दें कि काफी समय से फैन्स इस सीरीज के दूसरे सीजन को लेकर काफी एक्साइटेड हैं। इससे पहले कई बार वे सीरीज के टीजर और ट्रेलर रिलीज करने की मांग कर चुके हैं। साउथ की एक्ट्रेस सामंथा अक्किनेनी दूसरे सीजन की हिस्सा बनी हैं।